Advertisement

टी20 में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, सीरीज गंवाई, दर्शकों के हंगामे से साख भी हुई खाक

दक्षिण अफ्रीका ने बाराबती स्टेडियम में हुए दूसरे इंटरनेशनल टी-20 मैच में भारत को छह विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. इससे पहले मैच में दो बार व्यवधान पड़ा. दर्शकों ने पहले भारतीय टीम के 92 रन पर आउट होने के बाद मैदान पर पानी की बोतलें फेंकी. बाद में जब दक्षिण अफ्रीका तीन विकेट पर 64 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा था तब फिर से दर्शकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

दूसरे टी20 मैच के साथ ही सीरीज भी हारी टीम इंडिया दूसरे टी20 मैच के साथ ही सीरीज भी हारी टीम इंडिया
aajtak.in
  • कटक,
  • 05 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

दक्षिण अफ्रीका ने बाराबती स्टेडियम में हुए दूसरे इंटरनेशनल टी-20 मैच में भारत को छह विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. इससे पहले मैच में दो बार व्यवधान पड़ा. दर्शकों ने पहले भारतीय टीम के 92 रन पर आउट होने के बाद मैदान पर पानी की बोतलें फेंकी. बाद में जब दक्षिण अफ्रीका तीन विकेट पर 64 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा था तब फिर से दर्शकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

Advertisement

सस्ते में निपटी टीम इंडिया
टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने के बाद दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए भारतीय पारी 17.2 ओवरों में 92 रनों पर समेट दी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 17.1 ओवरों में 96 रन बनाकर मैच के साथ ही सीरीज भी जीत ली.

अश्विन ने की अच्छी गेंदबाजी
छोटे स्कोर का बचाव करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दूसरे ओवर से ही अपने स्पिन गेंदबाजों को आक्रमण पर लगा दिया. पारी का दूसरा ओवर लेकर आए रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए चार ओवरों में 24 रन देकर अब्राहम डिविलियर्स (19), हाशिम अमला (9) और कप्तान फॉफ डू प्लेसी (16) के तीन अहम विकेट चटकाए. हालांकि लक्ष्य इतना कम था कि पिछले मैच के हीरो रहे जेपी डुमिनी (नाबाद 30) को इसे हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. टीम इंडिया के लिए अश्विन के अलावा अक्षर पटेल ने भी एक विकेट लिया.

Advertisement

नहीं चले भारतीय बल्लेबाज
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए पिछले मैच में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा (22) ने शिखर धवन (11) के साथ अच्छी शुरुआत की. हालांकि चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर धवन के आउट होते ही भारतीय पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई. 67 रनों तक पहुंचते-पहुंचते भारत पांच विकेट गंवा चुका था। सुरेश रैना (22) ही इस बीच थोड़ा संघर्ष कर सके. विराट कोहली (1), अंबाती रायडू (0), कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (5) पूरी तरह फ्लॉप रहे. भारत के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. दक्षिण अफ्रीका के लिए एल्बी मोर्कल ने सर्वाधिक तीन, जबकि इमरान ताहिर और क्रिस मोरिस ने दो-दो विकेट चटकाए. मोर्केल सबसे किफायती रहे, उन्होंने चार ओवरों के अपने स्पेल में सिर्फ 12 रन दिए. दक्षिण अफ्रीका ने धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में दो अक्टूबर को हुए पहले मुकाबले में भारत को सात विकेट से हराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement