Advertisement

साउथ अफ्रीका की जीत के जश्न पर भारी पड़ा ICC का जुर्माना

आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने ऐडन मार्कराम की टीम को निर्धारित समयसीमा से एक ओवर धीमा पाया.

अफ्रीकी कप्तान मार्करम को फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ेगा अफ्रीकी कप्तान मार्करम को फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ेगा
विश्व मोहन मिश्र
  • जोहानिसबर्ग,
  • 11 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

दक्षिण अफ्रीका पर भारत के खिलाफ चौथे वनडे मैच में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है, जिसमें उसने 5 विकेट से जीत दर्ज कर छह मैचों की सीरीज जीवंत रखी. आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने ऐडन मार्कराम की टीम को निर्धारित समयसीमा से एक ओवर धीमा पाया.

पिंक वनडे के हीरो हैरान, बोले- डेथ ओवरों में कोहली ने की बड़ी गलती

Advertisement

खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5.1 के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय से धीमी गेंदबाजी करने के लिए प्रत्येक ओवर के लिए 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जिसमें कप्तान पर दोगुना जुर्माना लगता है.

इस तरह मार्कराम को उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ेगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगा. अगर मार्कराम के कप्तान रहते उनकी टीम 12 महीने के अंदर वनडे में एक और ओवर गति का उल्लंघन करती है, तो उनका यह दूसरा उल्लंघन माना जाएगा और उन्हें एक मैच का निलंबन झेलना होगा.

बोले गब्बर- बारिश और मिलर ने मिलकर भारत से मैच छीन लिया

मार्कराम ने मैच के बाद यह प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार किया, इसलिए आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. आरोप मैदानी अंपायर अलीम डार और बोंगानी जेले, तीसरे अंपायर इयान गोल्ड और चौथे अंपायर शॉन जॉर्ज ने लगाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement