Advertisement

साउथ दिल्ली के उभरते गैंगस्टर की ऐसे की गई हत्या

रविवार को तकरीबन 32 साल के एक नौजवान को आधे दर्जन गोलियों से छलनी कर मार दिया गया. अस्पताल पहुंचाते ही डॉक्टरों ने उसे मुर्दा करार दे दिया. यह शख्स साउथ दिल्ली का उभरता गैंगस्टर राजू राव था.

गैंगस्टर राजू राव की हत्या गैंगस्टर राजू राव की हत्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:10 AM IST

रविवार को तकरीबन 32 साल के एक नौजवान को आधे दर्जन गोलियों से छलनी कर मार दिया गया. अस्पताल पहुंचाते ही डॉक्टरों ने उसे मुर्दा करार दे दिया. यह शख्स साउथ दिल्ली का उभरता गैंगस्टर राजू राव था.

गंगवाल गैंग का सरगना राजू राव
कुख्यात रवि गंगवाल गैंग का सरगना राजू राव, गंगवाल के जेल जाने के बाद संगम विहार और नेब सराय के इलाके में उसकी जुर्म की हुकूमत संभाल रहा था. गोलियों से छलनी होकर मारे गए गैंगस्टर राजू राव के एक साथी ने पुलिस को बताया कि एक स्कॉर्पियो में आए हमलावरों ने राजू को तब अपनी गोलियों का निशाना बनाया, जब वो कुछ और साथियों के साथ सादिक नगर क्रॉसिंग पर खड़े हो कर पीछे छूट गए दोस्तों का इंतजार कर रहा था.

Advertisement

कर रहा था दोस्तों का इंतजार
प्रॉपर्टी के कारोबार में तेजी से पैर जमा रहा राजू इस रोज किसी से 6 लाख रुपए की पेमेंट लेकर अपने पांच दोस्तों के साथ तीन अलग-अलग बाइक से लौट रहा था. रास्ते में पुलिस चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार उसके दो दोस्तों को रुकना पड़ा. राजू अपने बाकी साथियों के साथ इन्हीं दो दोस्तों का इंतजार करने लगा.

नकाबपोश हमलावरों ने की फायरिंग
एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने अचानक की राजू की बाइक में टक्कर मारी और उसके गिरते ही स्कॉर्पियों से उतरे नकाबपोश हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अकेले उसके सिर में ही तकरीबन 3 गोलियां लगी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement