Advertisement

बिना तथ्यों के आरोप लगाते हैं AAP नेता: साउथ दिल्ली मेयर

मेयर ने कहा कि आप नेता दिलीप पांडे ने एस्क्रो एकाउंट में 950 करोड़ रुपये होने की बात की है. इस खाते में 5 सालों के दौरान कंवर्जन शुल्क के रूप में 1195 करोड़ रुपये एकत्रित हुए. इस खाते के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई. इस खाते से अलग अलग जगहों पर 270 करोड़ रुपये की लागत से 8 पार्किंग बनाई गई जबकि बाकी 925 करोड़ रुपये बैंक खाते में सुरक्षित रखे गए हैं.

मेयर कमलजीत सहरावत मेयर कमलजीत सहरावत
अंकुर कुमार/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली ,
  • 20 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:46 AM IST

साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि AAP नेताओं में राजनीतिक अनुभव की कमी है और वो परिपक्व भी नही है इसलिए बिना तथ्यों के आरोप लगाते हैं.

मेयर कमलजीत सहरावत ने ये बातें AAP नेता दिलीप पांडे के उस आरोप पर सफाई देते हुए कही जिसमें उन्होंने साउथ एमसीडी पर कन्वर्जन चार्ज के रुपयों में घोटाले का आरोप लगाया था. मेयर सहरावत ने बताया कि आम आदमी पार्टी के नेताओं में परिपक्वता और राजनीतिक अनुभव की कमी है इसलिए संवाददाता सम्मेलन में बिना किसी तैयारी के आते हैं और तथ्यों की पुष्टि किये बगैर निराधार आरोप लगाते हैं.

Advertisement

मेयर ने कहा कि आप नेता दिलीप पांडे ने एस्क्रो एकाउंट में 950 करोड़ रुपये होने की बात की है. इस खाते में 5 सालों के दौरान कंवर्जन शुल्क के रूप में 1195 करोड़ रुपये एकत्रित हुए. इस खाते के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई. इस खाते से अलग अलग जगहों पर 270 करोड़ रुपये की लागत से 8 पार्किंग बनाई गई जबकि बाकी 925 करोड़ रुपये बैंक खाते में सुरक्षित रखे गए हैं.

मेयर ने कहा कि इसे अवैध वसूली और गुंडागर्दी कहते हुए घोटाला बताना माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त मोनिटरिंग कमेटी का अपमान है. मेयर ने कहा कि इसके अलावा 278 करोड़ रुपये से प्रमुख बाजारों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है जिनमें से 68 बाजारों का काम पूरा भी हो गया है.

दिल्ली सरकार दे एमसीडी का बकाया फंड

Advertisement

मेयर कमलजीत सहरावत ने कहा कि साउथ एमसीडी को अभी दिल्ली सरकार ने एजुकेशन हेड से 756 करोड़ रुपये और म्युनिसिपल रिफॉर्म के 643 करेाड़ रुपये मिलने हैं. इसके अलावा साउथ एमसीडी ने एनवायरनमेंट कम्पेनसेशन चार्ज के जो 1073 करोड़ रुपए दिल्ली सरकार को जमा किये हैं उसमें से भी साउथ एमसीडी को कोई रकम दिल्ली सरकार से अब तक नहीं मिली है. मेयर ने पूछा कि क्या इसे आम आदमी पार्टी घोटाला कहेगी?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement