Advertisement

दक्षिण कोरिया में विवाहेत्‍त्‍ार संबंधों से हटा बैन, कंडोम कंपनी के शेयरों ने लगाई छलांग

दक्षिण कोरिया की सर्वोच्‍च अदालत ने जैसे ही विवाहेत्‍त्‍ार सबंधों को अपराध की श्रेणी से अलग किया, वैसे ही यहां कंडोम बनाने वाली एक कंपनी के शेयरों में सीधे 15 फीसदी का उछाल आ गया. अदालत ने 62 साल पुराने कानून को बदलते हुए विवाहेत्‍तर संबंध को अब अपराध के दायरे से बाहर कर दिया है.

aajtak.in
  • सियोल,
  • 27 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

दक्षिण कोरिया की सर्वोच्‍च अदालत ने जैसे ही विवाहेत्‍त्‍ार सबंधों को अपराध की श्रेणी से अलग किया, वैसे ही यहां कंडोम बनाने वाली कंपनी के शेयरों में सीधे 15 फीसदी का उछाल आ गया. अदालत ने 62 साल पुराने कानून को बदलते हुए विवाहेत्‍तर संबंध को अब अपराध के दायरे से बाहर कर दिया है.

इस बड़े फैसले के बाद दक्षिण कोरिया की कंडोम बनाने वाली कंपनी 'यूनिडक्‍स कॉर्प' के शेयरों में 15 फीसदी का बड़ा उछाल आया. वहीं बर्थ कंट्रोल पिल्‍स और प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट किट बनाने वाली एक कंपनी ने 9.7 फीसदी का उछाल दर्ज किया और अपने नुकसान की भरपाई भी कर ली.

Advertisement

दक्षिण कोरिया में हर साल विवाहेत्‍तर संबंधों के हजारों केस दर्ज होते थे, लेकिन गिनती के ही मामले होते थे, जिनमें किसी को सजा मिलती थी. अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा, 'पिछले साल विवाहेत्‍तर संबंधों के 892 केस सामने आए थे, लेकिन एक भी मामले में किसी को सजा नहीं हुई.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement