Advertisement

द्वारका में बने सभी दफ्तर आएंगे एक छत के नीचे, बनेगी सिविक सेंटर जैसी इमारत

द्वारका सबसिटी और आसपास के इलाकों में बने सभी अहम दफ्तरों को इस मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में लाया जाएगा. जिससे इलाके में रहने वाले लोगों को एक ही जगह पर सभी सुविधाएं मिल सकेंगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

साउथ एमसीडी वेस्ट दिल्ली के द्वारका में एक ऐसी इमारत बनाने जा रही है जिसमें द्वारका और आसपास के इलाकों में बने दफ्तरों को एक ही जगह पर शिफ्ट किया जा सके.

मेयर कमलजीत सहरावत के मुताबिक ये एक अत्याधुनिक इमारत होगी, जो पूरी तरह से वातानुकूलित होगी. इसमें बेसमेंट पार्किंग के अलावा स्विमिंग पूल, ऑफिसर्स क्लब और दूसरी सुविधाएं भी होंगी. द्वारका सबसिटी और आसपास के इलाकों में बने सभी अहम दफ्तरों को इस मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में लाया जाएगा. जिससे इलाके में रहने वाले लोगों को एक ही जगह पर सभी सुविधाएं मिल सकेंगी.

Advertisement

214 करोड़ रुपयों की लगेगी लागत

मेयर कमलजीत सहरावत के मुताबिक करीब 214 करोड़ रुपयों की लागत से इस इमारत का निर्माण कराया जाएगा. ये इमारत पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर बनाई जाएगी. जिससे इसमें बिजली की खपत कम से कम हो सके. इसके अलावा इमारत में रेन वाटर हार्वेस्टिंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि बारिश के पानी का भी समुचित इस्तेमाल किया जा सकेगा. द्वारका सेक्टर 11 मेट्रो स्टेशन के पास करीब 2 एकड़ में बनने वाली इस इमारत का काम अगले 2 वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. ये इमारत भूकम्परोधी होगी.

साउथ एमसीडी के मुताबिक उसका जोनल दफ्तर भी इसी इमारत में शिफ्ट किया जा सकता है. फिलहाल निगम एक समिति बनाने जा रही है, जो इस इमारत के निर्माण और इसकी डिजाइन पर नज़र रखेगी और कोशिश करेगी कि सब कुछ नियमों के मुताबिक हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement