Advertisement

साउथ MCD ने विशेष मुहिम चलाकर वसूला 14 लाख से ज्यादा का जुर्माना

दिल्ली में साउथ एमसीडी ने अवैध पार्किंग, कूड़ा फैलाने वाले और प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल करने वालों पर बीते एक महीने के दौरान कुल 14 लाख 22 हज़ार 726 रुपए का जुर्माना लगाया है. साउथ एमसीडी ने इसके लिए अक्टूबर में विशेष मुहिम चलाई थी.

अक्टूबर के माह में चलाई थी मुहिम अक्टूबर के माह में चलाई थी मुहिम
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:10 AM IST

दिल्ली में साउथ एमसीडी ने अवैध पार्किंग, कूड़ा फैलाने वाले और प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल करने वालों पर बीते एक महीने के दौरान कुल 14 लाख 22 हज़ार 726 रुपए का जुर्माना लगाया है. साउथ एमसीडी ने इसके लिए अक्टूबर में विशेष मुहिम चलाई थी.

निगम से मिली जानकारी के अनुसार साउथ एमसीडी ने अपने सभी ज़ोन में इस विशेष मुहिम को शुरु किया था ताकि त्यौहारों के मौके पर बाज़ारो में खरीददारी करने आए लोगों को परेशानी ना हो. मुहिम के दौरान एमसीडी ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर अवैध पार्किंग और फुटपाथ पर बाज़ार लगाने वालों पर कार्रवाई की तो वहीं कूड़ा फैलाने वालों पर भी शिकंजा कसा गया. साउथ एमसीडी के सेंट्रल ज़ोन में कूड़ा फैलाने वाले 140 लोगों को मौके पर पकड़कर 9 हज़ार रुपए जुर्माना वसूला तो वहीं गंदगी को लेकर भी 2 लाख 99 हज़ार 300 रुपए का जुर्माना म्युनिसिपल कोर्ट ने वसूला.

Advertisement

पार्किंग नियमों के उलंलघन पर 14 गाड़ियां जब्त की गई और 44 हज़ार रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया. सेंट्रल ज़ोन में करीब 100 किलो पॉलीबैग जब्त किए गए और करीब 80 हज़ार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. साउथ एमसीडी के वेस्ट ज़ोन में कूड़ा फेंकने वालों पर करीब 7 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया गया तो वहीं अवैध रूप से पार्क किए गए 108 वाहनों को जब्त किया गया. इसके अलावा पॉली बैग के स्टॉक रखने और इस्तेमाल करने वालों से एक लाख 20 हज़ार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया.

साउथ ज़ोन जिसके अंतर्गत सबसे ज़्दादा पॉश इलाके आते हैं वहां भी लोगों ने नियमों को तोड़ने में गुरेज नहीं किया. हालांकि कानून के शिकंजे से वो भी नहीं बचे. साउथ ज़ोन के तहत आने वाले इलाकों में कूड़ा फेंकने वालों पर लगभग 2 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया गया तो वहीं गंदगी को लेकर किए गए चालानों से करीब 3 लाख 99 हज़ार 400 रुपए की वसूली हुई. इसके अलावा अवैध पार्किंग करने पर 182 वाहन चालकों का चालान किया गया और उनसे 2 लाख रुपए से भी ज़्यादा का जुर्माना वसूला गया. यहां पॉली बैग पर जारी बैन के तहत कार्रवाई से करीब 90 हज़ार रुपए बतौर जुर्माना वसूले किए. नजफगढ़ ज़ोन में पॉलीबैग के स्टॉक और इस्तेमाल पर एक लाख 10 हज़ार रुपए का जुर्माना वसूला गया.

Advertisement

निगम अधिकारी भले ही मुहिम पर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या ये मुहिम सिर्फ महीने भर के लिए ही सीमित रहेगी. क्या एमसीडी आगे भी इस मुहिम को जारी रखते हुए नियम तोड़ने वालों को सबक सिखाएगी. क्योंकि अगर दिल्ली को साफ रखना है तो सिर्फ एक महीना नहीं बल्कि साल भर इसी तरह से सख्त कार्रवाई करना पड़ेगी नहीं तो इस एक महीने की कार्रवाई को भी भूलते ज़्यादा वक्त नहीं लगेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement