Advertisement

बाज़ारों को साफ-सुथरा बनाने के लिए साउथ एमसीडी उठाएगी ये कदम...

साउथ एमसीडी अब उसके अंतर्गत आने वाले बाज़ारों को साफ-सुथरा रखने के लिए रात को विशेष सफाई अभियान चलाएगी. साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत ने गुरुवार को बताया कि साउथ दिल्ली के सार्वजनिक स्थानो की सफाई के लिए रातों को विशेष सफाई अभियान की शुरुआत कुछ बाज़ारों में कर भी दी गई है.

एमसीडी करेगी बाजारों की सफाई एमसीडी करेगी बाजारों की सफाई
दिनेश अग्रहरि/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:39 AM IST

साउथ एमसीडी अब उसके अंतर्गत आने वाले बाज़ारों को साफ-सुथरा रखने के लिए रात को विशेष सफाई अभियान चलाएगी. साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत ने गुरुवार को बताया कि साउथ दिल्ली के सार्वजनिक स्थानो की सफाई के लिए रातों को विशेष सफाई अभियान की शुरुआत कुछ बाज़ारों में कर भी दी गई है.

मेयर ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों जैसे बाज़ारों में ज्यादा फुटफॉल के कारण कूड़ा भी ज्यादा मात्रा में निकलता है और इसलिए दिन में एक बार सफाई से बाजार को साफ नही रखा जा सकता. मेयर ने बताया की रात के साथ ही सुबह और दोपहर को भी सफाई की जाएगी. इसके अलावा अब साउथ दिल्ली के बाजारों में रविवार और त्योहारों के समय विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, ताकि अगले स्वच्छ सर्वेक्षण में साउथ एमसीडी की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके.

Advertisement

बाज़ारों में दिए 5000 डस्टबिन
मेयर कमलजीत सहरावत ने बताया कि बाज़ारों में गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डालने के लिए मार्केट एसोसिएशन को हरे और नीले रंग के 5 हज़ार नए डस्टबिन दिए गए हैं. आपको बता दें कि साउथ एमसीडी के अंतर्गत लगभग 400 छोटे-बड़े मार्किट आते हैं जिनमें लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, जीके एम ब्लॉक मार्केट और नेहरू प्लेस जैसे बड़े बाजार शामिल हैं.

स्वच्छ सर्वेक्षण में फिसड्डी थीं एमसीडी
साउथ एमसीडी की ये पहल भारत सरकार की ओर से करवाये जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में सुधार लाने की कोशिश के रूप में भी देखी जा रही है. आपको बता दें कि हाल ही केंद्र सरकार की ओर से जारी स्वच्छ सर्वेक्षण में दिल्ली की तीनों ही निगमों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. 434 शहरों में किये गए सर्वेक्षण में साउथ एमसीडी को 196 रैंक मिली थी, जबकि नॉर्थ और ईस्ट एमसीडी को 279 और 202 रैंक मिली थी, जबकि एनसीआर के दूसरे शहर तीनों एमसीडी से रैंकिंग के मामले में आगे रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement