Advertisement

सपा-बसपा का गठबंधन 2019 में बीजेपी को चुनौती देगाः शिवानंद तिवारी

शिवानंद तिवारी ने सोमवार को कहा कि यूपी में आरजेडी समाजवादी पार्टी और बसपा के गठबंधन का समर्थन करता है. उन्होंने कहा कि यूपी में जो सपा और बसपा का गठबंधन हुआ है वह 2019 में बीजेपी को चुनौती देगा.

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी
वरुण शैलेश/सुजीत झा
  • ,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने सोमवार को कहा कि वह राज्यसभा में पार्टी की तरफ से अपनी दावेदारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के लिए छोड़ देंगे. उन्होंने कहा, हमारा टिकट मांझी जी को जाएगा. एक पंडित का टिकट कट कर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े आदमी के लिए गर्दन कटवाने की भी जरूरत होगी तो हमें बहुत खुशी होगी. मांझी हाल ही में एनडीए छोड़ महागठबंधन में शामिल हुए हैं.

Advertisement

शिवानंद तिवारी ने पटना में कहा कि यूपी में आरजेडी समाजवादी पार्टी और बसपा के गठबंधन का समर्थन करता है. उन्होंने कहा कि यूपी में जो सपा और बसपा का गठबंधन हुआ है वह 2019 में बीजेपी को चुनौती देगा.

शिवानंद तिवारी ने कहा, 'अशोक चौधरी को हम बताना चाहेंगे कि जो दीया होता है, पतंगे को अपनी ओर खींचता है और पतंगा दिये पर जाकर आकर्षित होकर भस्म हो जाता है. वही आकर्षण नीतीश कुमार का है . उनको दिखाई नहीं दे रहा है कि उदय नारायण चौधरी ने 9 विधायकों की विधायकी खत्म करा दी.

आरजेडी नेता ने कहा, एक ढंग से नीतीश कुमार की सरकार को उन्होंने बचा लिया लेकिन आज उनकी कौन सी गति हो रही है सब देख रहे हैं. हम लोगों के मित्र दिग्विजय सिंह ने उन्हें टिकट नहीं दिया. ऐसे कई उदाहरण हैं जिसमें नीतीश कुमार ने लोगों को धोखा दिया है. अशोक चौधरी भी हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर जनता दल यू में शामिल हुए हैं.'

Advertisement

शराबबंदी की करेंगे समीक्षा

शिवानंद तिवारी ने कहा कि उनकी सरकार बिहार में आई तो शराबबंदी कानून की समीक्षा होगी, जिन गरीबों को शराबबंदी के नाम पर जेल में भेजा गया है. उन्हें रिहा कराएंगे. उन्होंने कहा, हम इसके बारे में पूरा अध्ययन कर कर एक कमेटी बनाएंगे.

आरजेडी नेता ने कहा कि शराबबंदी खत्म होगी या नहीं, यह हम नहीं कह रहे हैं, लेकिन जिस ढंग से नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने के बाद गली-गली में शराब पहुंचाई. अब शराबबंदी में जो लोग भी गिरफ्तार हुए हैं उन सबके मामले की फिर से समीक्षा करेंगे और जो गरीब लोग हैं जिन्हें पता तक नहीं है कि शराब पीने से उन्हें इस तरह की सजा मिलेगी, सबको हम रिहा कराएंगे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement