Advertisement

आजम खान बोले- अभी बच्चे हैं राहुल गांधी, टॉफी चूसें

राहुल गांधी के बुंदेलखंड दौरे को लेकर सवाल का जवाब देते हुए आजम खान ने कहा, 'पता नहीं क्यों, लेकिन राहुल को देश गंभीरता से नहीं लेता है.'

सपा नेता आजम खान सपा नेता आजम खान
स्‍वपनल सोनल/IANS
  • रामपुर,
  • 25 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आजम खान ने रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए उन्हें बच्चा करार दिया है. आजम ने कहा कि कोई भी देश में राहुल को गंभीरता से नहीं लेता है, उन्हें बच्चों वाली टॉफी चूसनी चाहिए.

राहुल गांधी के बुंदेलखंड दौरे को लेकर सवाल का जवाब देते हुए आजम खान ने कहा, 'पता नहीं क्यों, लेकिन राहुल को देश गंभीरता से नहीं लेता है. वह बहुत उछल-कूद कर रहे हैं. इससे काफी थक भी जाते होंगे. वह अपने साथ लेमन ड्रॉप और टॉफियां ले जाया करें. वह टॉफी खुद भी चूसा करें और बच्चों को भी दिया करें.'

Advertisement

पीएम को दूसरे मामलों में भी भावुक होना चाहिए
हैदराबाद में दलित पीएचडी छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी के मामले में आजम ने कहा कि जिस तरह से मौत हुई है, इससे पूरा देश चिंतित है. लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान दलित छात्र की खुदकुशी मामले पर प्रधानमंत्री के भावुक होने जाने पर आजम ने कहा कि बहुत अच्छी बात है, लेकिन मोदी को ऐसे सभी मौकों पर भावुक हो जाना चाहिए.

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा, 'मोदी को गुजरात मामले पर भी भावुक हो जाना चाहिए था. मुजफ्फरनगर दंगों पर भी भावुक होना चाहिए था. दादरी कांड पर भी भावुक होना चाहिए. भावुकता का मापदंड एक होना चाहिए, इसमें अंतर नहीं होना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement