Advertisement

आजम खान की पत्नी ने कहा- गौ, गंगा और गीता पर ध्यान दें लोग

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आजम खान की पत्नी और राज्यसभा सदस्य तंजीम फातिमा ने रविवार को लोगों से गौ, गंगा और भागवत गीता के विषयों पर ध्यान देने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि वह मथुरा जिले के गोवर्धन में एक गौशाला को 25 लाख रुपये दान करेंगी.

आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा की फाइल फोटो आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा की फाइल फोटो
स्‍वपनल सोनल
  • रामपुर,
  • 22 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आजम खान की पत्नी और राज्यसभा सदस्य तंजीम फातिमा ने रविवार को लोगों से गौ, गंगा और भागवत गीता के विषयों पर ध्यान देने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि वह मथुरा जिले के गोवर्धन में एक गौशाला को 25 लाख रुपये दान करेंगी.

खुद को 'गौसेवक' बताते हुए फातिमा कहती हैं, 'वह (आजम खान ) गाय और गंगा के विषय पर काम कर रहे हैं, लेकिन अब मैं धर्मनिरपेक्ष ताकतों से गौ, गंगा और गीता पर ध्यान केंद्रित करने की अपील करती हूं.' फातिमा ने कहा, 'भागवत गीता हमें विविधता में भी शांतिपूर्ण तरीके से रहना सिखाती है. गायों को बचाना, गंगा को स्वच्छ करना और गीता के संदेश को प्रचारित करना हमारी प्रतिबद्धता है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि कुछ प्रतिष्ठित लोगों ने हाल ही आजम खान को गायों के लिए काम करने और गौकशी पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग करने के लिए संभल में सम्मानित किया था. सपा नेता हाल ही कहा था आजम खान हाल ही कहा था, 'गंगा मेरी है.' उन्होंने कहा था कि गंगा को साफ और पवित्र रखने का काम राज्य सरकार का है.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement