Advertisement

अजय देवगन के बाद अब सलमान खान के साथ काम करना चाहती हैं 'शिवाय' की हीरोइन सायशा

अपने जमाने के स्टार शाहीन सहगल और सुमित सहगल की बेटी साएशा सहगल ने अजय देवगन की फिल्म शिवाय से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. आजतक ने उनसे खास बातचीत की. पेश है उनसे बातचीत के कुछ अंश...

सायशा सायशा
आरजे आलोक
  • मुंबई,
  • 11 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

अपने जमाने के स्टार शाहीन सहगल और सुमित सहगल की बेटी सायशा सहगल ने अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. आजतक ने उनसे खास बातचीत की. पेश है उनसे बातचीत के कुछ अंश...

1. अजय देवगन के साथ काम शुरू करना आसान था या मुश्किल ?
मुश्किल तो नहीं था क्योंकि मैंने इसके लिए ऑडिशन दिए थे. लेकिन अगर आप फिल्मी खानदान से होते हैं तो आपका फिल्ममेकर्स के साथ मीटिंग करना आसान हो जाता है. वैसे फिल्म तभी मिलती है जब आपका काम सही हो.

Advertisement

सायशा को मिल गया टाइगर श्रॉफ का साथ

2. अजय देवगन एक डायरेक्टर के रूप में कैसे हैं ?
उन्हें ये पता है कि डायरेक्टर के रूप में उन्हें क्या चाहिए. टेक्निकल तरीके से भी वो बेहतरीन हैं. हम 6 कैमरा के साथ शूटिंग कर रहे थे और आपको पता है जब उनका शॉट नहीं होता था तो वो  एक कैमरे को खुद भी ऑपरेट किया करते थे. वो एक एक्टर हैं तो उन्हें पता है कि आखिरकार उन्हें एक शॉट में क्या चाहिए. यह बहुत बड़ी फिल्म थी. मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है.

3. आप एक्टर ही बनना चाहती थी ?
जी हां, बचपन से एक्टर बनने की चाह थी. उसी की तरफ फोकस था. जब मैं 9 साल की थी तभी मेरी डांस ट्रेनिंग शुरू हो गई थी.
4. क्या आपकी अजय देवगन के साथ तीन फिल्मों की डील है ?
नहीं, उन्होंने ऐसी कोई भी बंदिश नहीं रखी है. लेकिन अगर वो कहेंगे तो मैं उनके साथ दस फिल्मों में भी काम कर सकती हूँ. वो मेरे परिवार जैसे हैं.
5. आपको अपनी मां शाहीन की कौन सी फिल्में पसंद हैं ?
मुझे 'आई मिलन की रात' काफी पसंद है. उसमें काफी बेहतरीन गाने हैं.
6. आपकी मम्मी शाहीन काफी चुन-चुन कर फिल्में किया करती थीं ?
हां, उनकी शादी काफी जल्दी हो गई थी. लेकिन उन्हें इस बात का कभी भी दुख नहीं हुआ.
7. तो आप क्या जल्दी शादी नहीं करेंगी ?
नहीं, बिल्कुल नहीं. मुझे करियर में कुछ बड़ा करना है. पूरा फोकस अभी वहीं हैं. फिर बाद में शादी का सोचेंगे.

Advertisement

रोमांचकारी एक्शन और बाप बेटी की इमोशनल जर्नी है 'शिवाय'

8. आप किसी को डेट नहीं कर रही ?
नहीं, बिल्कुल नहीं. इतना समय किसके पास है ? मैं अभी काफी यंग हूं.
9. अपने फादर सुमित सहगल की फिल्में आपने देखी हैं ?
हां, मुझे 'न्याय-अन्याय' काफी पसंद है. 'इंसानियत के दुश्मन', 'सौदा' जैसी फिल्में मुझे पसंद है. मेरे पेरेंट्स कहते हैं कि हार्ड वर्क करो बाकी किस्मत पर छोड़ दो.
10. खबरें थी कि सलमान खान आपको लॉन्च करने वाले थे ?
नहीं, वो कभी मुझे लॉन्च नहीं करने वाले थे. सलमान सर बेहतरीन इंसान हैं. मुझे कभी जरूरत पड़ती है तो मैं उनकी सलाह लेती हूं. कभी मौका हुआ तो उनके साथ जरूर फिल्म करना चाहूंगी.

अटारी बॉर्डर पर आजतक के कार्यक्रम में भावुक हुए अजय देवगन

11. इन दिनों कौन सी फिल्म कर रही हैं ?
मैं तमिल फिल्म कर रही हूँ.
12. आपने दिलीप कुमार और सायरा बानो से क्या सीख ?
मैं उन्हें फूंफोनाना कहती हूं. मुझे दिलीप साब हमेशा कहते थे कि जब भी वो सेट पर जाते थे, उसके पहले स्क्रिप्ट में हर एक बात को मार्क कर लेते थे. उनकी उर्दू काफी अच्छी है. उनसे मैंने कई सारे उर्दू के शब्द सीखे हैं.
13. आपके पसंदीदा एक्टर्स कौन हैं ?
मेराल स्ट्रीम मुझे पसंद हैं. बॉलीवुड में मुझे रितिक  रोशन और सलमान सर पसंद हैं.
14. अजय देवगन आपके अगले प्रोजेक्ट्स पर भी ध्यान देंगे ?
मैं अजय सर से आगे आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछ सकती हूं. उनकी सलाह ले सकती हूं.
15. आप इंटिमेट सीन्स के लिए कितनी कम्फर्टेबल हैं ?
ये डायरेक्टर और स्क्रिप्ट्स पर डिपेंड करेगा. मैंने कभी सोचा नहीं है. मेरी परवरिश वेस्टर्न हुई है, तो मैंने ज्यादा सोचा नहीं है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement