Advertisement

'स्पेक्ट्रे' के सेट पर दोबारा चोटिल हुए डेनियल क्रेग

एक्टर डेनियल क्रेग 24वीं जेम्स बांड फिल्म 'स्पेक्ट्रे' के सेट पर दोबारा चोटिल हो गए. एक हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबिक, 46 साल के क्रेग इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं.

Daniel craig Daniel craig
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

एक्टर डेनियल क्रेग 24वीं जेम्स बांड फिल्म 'स्पेक्ट्रे' के सेट पर दोबारा चोटिल हो गए. एक हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबिक, 46 साल के क्रेग इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं.

वह फिल्म का एक सीन फिल्माते हुए सड़कों पर तेज रफ्तार गाड़ी का पीछा कर रहे थे, तभी घायल हो गए. क्रेग सिल्वर रंग की एस्टन मार्टिन डीबी 10 चला रहे थे. वाकया सोमवार का है जैसे ही उनकी गाड़ी दौड़ते हुए बीच के रास्ते पर पहुंची वह सड़क पर टकरा गई. इस सीन को फिल्म के लिए फिल्माया जा रहा था. इस तेज रफ्तार सीन के लिए गाड़ी में दो स्टीयरिंग का इस्तेमाल किया गया था, और उसे असल में एक स्टंटमैन चला रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना में क्रेग का सिर कार के इंटीरियर से जा टकराया. हादसे के बाद चिकित्सक को बुलाया गया लेकिन क्रेग को आई चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी.

Advertisement

अगले दिन क्रेग हालांकि शूटिंग को स्टंटमैन के भरोसे छोड़कर रोम चले गए. फिल्म 'स्पेक्ट्रे' को सेम मेंडिस डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म की 6 नबंवर को रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement