Advertisement

5MP कैमरे के साथ Spice का स्मार्टफोन 5,599 रुपये में लॉन्च

Spice डिवाइसेस ने बुधवार को अपने F311 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी की ओर से एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) पर चलने वाला पहला स्मार्टफोन है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ब्लैक, रोज गोल्ड और फैंटम रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Nokia 1, Lava Z50 और Micromax Bharat Go जैसे स्मार्टफोन्स से रहेगा. ये स्मार्टफोन्स भी एंड्रॉयड गो एडिशन बेस्ड ही हैं.

Spice F311 Spice F311
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

Spice डिवाइसेस ने बुधवार को अपने F311 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी की ओर से एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) पर चलने वाला पहला स्मार्टफोन है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ब्लैक, रोज गोल्ड और फैंटम रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन का मुकाबला Nokia 1, Lava Z50 और Micromax Bharat Go जैसे स्मार्टफोन्स से रहेगा. ये स्मार्टफोन्स भी एंड्रॉयड गो एडिशन बेस्ड ही हैं.

Advertisement

कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 5,599 रुपये रखी है. साथ ही इस स्मार्टफोन पर ग्राहकों को वन-ईयर रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिलेगी.

Spice F311 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला F311 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चलता है और इसमें 18:9 रेश्यो के साथ 5.45-इंच (480x960 पिक्सल) फुल व्यू IPS फुल लेमिनेशन डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1GB रैम और Mali-T720 MP1 GPU के साथ 1.1GHz क्वॉड कोर MediaTek प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश और f/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. Spice F311 की इंटरनल मेमोरी 16GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन की बैटरी 2400mAh की है. इसके बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. इससे फोटो क्लिक और कॉल रिसीव करने जैसे भी काम किए जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement