Advertisement

Spicejet ने सरकार को पुनरोद्धार योजना सौंपी

संकटग्रस्त बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने सरकार को एक पुनरोद्धार योजना सौंपी है. बताया जाता है कि पेट्रोलियम कंपनियों और बैंकों के साथ विचार विमर्श के बाद एयरलाइंस के बारे में अंतिम फैसला किया जाएगा.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

संकटग्रस्त बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने सरकार को एक पुनरोद्धार योजना सौंपी है. बताया जाता है कि पेट्रोलियम कंपनियों और बैंकों के साथ विचार विमर्श के बाद एयरलाइंस के बारे में अंतिम फैसला किया जाएगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एयरलाइंस के मूल प्रवर्तक अजय सिंह की अमेरिकी की दो निजी इक्विटी निवेशकों के साथ निवेश के लिए बातचीत चल रही है. लेकिन इस प्रस्ताव को पुख्ता आकार देने में समय लगेगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्पाइसजेट ने पहले ही नागर विमानन मंत्रालय को पुनरोद्धार योजना सौंप दी है, जो अब अन्य अंशधारकों पेट्रोलियम कंपनियों और बैंकों के साथ इस पर विचार विमर्श करेगा.

Advertisement

बताया जाता है कि स्पाइसजेट ने पेट्रोलियम कंपनियों से 15 से 30 दिन की ऋण सुविधा भी मांगी है, जो देश की अन्य एयरलाइंस को मिल रही है. नागर विमानन मंत्री महेश शर्मा ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि फिलहाल स्पाइसजेट का विदेशी और भारतीय वेंडरों, हवाई अड्डा परिचालकों व पेट्रोलियम कंपनियों का बकाया 1,230 करोड़ रुपये का है.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement