Advertisement

BB12 ट्रॉफी हारने से निराश थे श्रीसंत, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के लिए कही ये बात

Sreesanth on losing bigg boss 12 trophy श्रीसंत ने बिग बॉस हाउस में अपनी धाक जमाई. शो की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम बनीं. लेकिन श्रीसंत के फैंस उन्हें ही रियल विनर बता रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ट्रॉफी हारने पर वे निराश हुए थे.

श्रीसंत (ट्विटर) श्रीसंत (ट्विटर)
aajtak.in
  • ,
  • 04 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

Sreesanth on losing bigg boss 12 trophy क्रिकेट के मैदान में गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने में माहिर श्रीसंत ने बिग बॉस के घर में भी अपनी धाक जमाई. शो की ट्रॉफी चाहे दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने जीती, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस का एक बड़ा सेक्शन श्रीसंत को रियल विनर बता रहा है. श्रीसंत ने फिनाले में कहा था कि दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के जीतने पर उन्हें अपनी जीत से ज्यादा खुशी होगी.

Advertisement

लेकिन एक इंटरव्यू में क्रिकेटर ने कबूला कि ट्रॉफी हारने पर उन्हें दुख हुआ था. रेडियो स्टेशन से बातचीत में क्रिकेटर ने कहा, ''विनर के नाम की अनाउंसमेंट होने के बाद मैं बहुत निराश था. मैं स्पोर्ट्स फील्ड से आता हूं. अगर वहां पर अंपायर ने आउट दिया तो आपको उनके फैसले का सम्मान करना होगा. आप वहां पर हंगामा नहीं कर सकते.''

श्रीसंत ने कहा, ''लेकिन जब मैं शो से बाहर आया तो मुझे पता चला लोगों के रिएक्शन और फैंस के सपोर्ट के बारे में. लोग जानते हैं कि मैं ही रियल विनर हूं. ना ही सिर्फ बिग बॉस में बल्कि रियल लाइफ में. मैं निराश था लेकिन मैं दीपिका जी के जीतने पर खुश हूं. उन्होंने भी काफी स्ट्रगल किया है. ''

श्रीसंत ने कहा, ''मुझे गर्व है कि उनकी जैसी लेडी ने ट्रॉफी जीती. वे मेरी बहन हैं. आखिरकार ट्रॉफी घर में ही गई है. मेरे लिए ट्रॉफी जीतना जरूरी होता, लेकिन जितना प्यार और सपोर्ट मुझे लोगों से मिल रहा है, उसके लिए मैं आभारी हूं. जो मेरे हेटर्स रहे हैं, मैं उनको भी  गुड लक विश करता हूं''. बिग बॉस से निकलने के बाद श्रीसंत खतरों के खिलाड़ी और पूजा भट्ट् की डिजिटल मूवी कैबरे में नजर आएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement