Advertisement

श्री श्री रविशंकर बोले- मुस्लिम समुदाय राम मंदिर विरोधी नहीं, 2-3 महीने में सुलझ सकता है मुद्दा

श्री श्री रविशंकर ने कहा कि मैं ये सोचकर नहीं आया हूं कि विवाद हल हो ही जाएगा. विवाद सुलझाने में 2-3 महीने का समय लग सकता है. लेकिन मुझे पता है कि हमारे देश में स्नेह की कमी नहीं है. सभी बैठकर इस मुद्दे पर हल निकाल सकते हैं.

 श्री श्री रविशंकर श्री श्री रविशंकर
सना जैदी/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • अयोध्या,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

राम मंदिर मुद्दे पर मध्यस्थता की कोशिशें कर रहे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने गुरुवार को अयोध्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि विवाद सुलझाने में समय लग सकता है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के सहयोग से ही स्थायी समाधान निकल सकता है.

श्री श्री रविशंकर ने कहा कि मैं ये सोचकर नहीं आया हूं कि विवाद हल हो ही जाएगा. विवाद सुलझाने में 2-3 महीने का समय लग सकता है. लेकिन मुझे पता है कि हमारे देश में स्नेह की कमी नहीं है. सभी बैठकर इस मुद्दे पर हल निकाल सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई फॉर्मूला नहीं है और ना ही कोई फॉर्मूले लेकर आया हूं. लेकिन मैं जरूर कहूंगा कि ये अच्छा मौका है, दोनों पक्ष बैठकर इस मुद्दे का हल निकाल सकते हैं.

Advertisement

आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि इस मुद्दे को आपसी सहमति से सुलझाने में 2-3 महीने का वक्त लग सकता है. दोनों पक्षों के युवा संगठन मेरे पास हैं. दोनों पक्षों को बातचीत का मंच देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय राम मंदिर के विरोध में नहीं है.

उन्होंने कहा कि ये मौका लोगो में सौहार्द्य दिखाने का है. कभी-कभी लगता है कि ये असंभव है लेकिन इसको संभव कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोशिश करेंगे तो कोई हल निकल ही आएगा.

गौरतलब है कि इससे पहले अयोध्या में श्री श्री रविशंकर ने कहा कि राम मंदिर मुद्दे पर फॉर्मूला निकालना आसान नहीं है, लेकिन वह 100 बार फेल होने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला एक पक्ष पर भारी पड़ेगा, हमें सोचने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए. राजनीति और कोर्ट को इन मुलाकातों से अलग रखें. संघर्ष के बिना ही हल निकलना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement