Advertisement

श्रीनगर: लाल बाजार में CRPF पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला, एक शख्स घायल

श्रीनगर के लाल बाजार में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया गया है. लाल बाजार के उमर कॉलोनी में तैनात सीआरपीएफ जवानों पर ग्रेनेड फेंका गया है.

फोटो-PTI फोटो-PTI
aajtak.in
  • श्रीनगर ,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

  • लाल बाजार में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला
  • 2 फरवरी को लाल चौक में फेंका गया था ग्रेनेड

श्रीनगर के लाल बाजार में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया गया है. लाल बाजार के उमर कॉलोनी में तैनात सीआरपीएफ जवानों पर ग्रेनेड फेंका गया है. सड़क पर धमाका हो गया, जिसके कारण से एक शख्स घायल हो गया है. पूरे इलाके को घेर लिया गया और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement

इससे पहले 2 फरवरी को श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया गया था. लाल चौक के पास सुरक्षा बलों पर किए गए इस आतंकी हमले में दो जवान घायल हो गए था. इस हमले में दो नागरिक भी घायल हो गए थे. श्रीनगर के लाल चौक में सुरक्षा हमेशा ही चाक चौबंद रहती है. बावजूद इसके रविवार को आतंकवादियों ने वहां तैनात जवानों पर हैंड ग्रेनेड फेंका था.

3 आतंकियों को मार गिराया था

जम्मू-कश्मीर में भारी सुरक्षा के बीच 31 जनवरी को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर नगरोटा में सीआरपीएफ पोस्ट के पास आतंकवादियों की ओर से हुई फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था. हालांकि इस फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हो गया था.

J-K: ट्रक में हथियारों का जखीरा लेकर जा रहे थे आतंकी, नगरोटा मुठभेड़ में 3 ढेर  

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी में आतंकी आदिल डार ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया था. इसमें सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. आदिल डार जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी था. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी और आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement