Advertisement

एक्शन में SSB, नक्सली और वांटेड बदमाश अरेस्ट, हिरन के सींग भी किए बरामद

रांची में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 26वीं बटालियन ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक नक्सली को गिरफ्तार किया. साथ ही एसएसबी ने बिहार से एक वांटेड बदमाश को पकड़ा और भारत-नेपाल सीमा पर हिरन के सींग भी बरामद किए हैं.

एक्शन मोड में SSB (सांकेतिक तस्वीर) एक्शन मोड में SSB (सांकेतिक तस्वीर)
तनसीम हैदर
  • पटना/रांची,
  • 02 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

रांची में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 26वीं बटालियन ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक नक्सली को गिरफ्तार किया. साथ ही एसएसबी ने बिहार से एक वांटेड बदमाश को पकड़ा और भारत-नेपाल सीमा पर हिरन के सींग भी बरामद किए हैं.

रांची से पकड़ में आए नक्सली का नाम रविंदर कुमार उर्फ कमलेश महतो है. रविंद्र को बरकगांव से गिरफ्तार किया गया. एसएसबी ने उसके पास से हथियार, नकदी और अन्य सामान भी जब्त किया है. रविंद्र के पास से एसएसबी ने पांच फोन बरामद किए हैं. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.

Advertisement

वहीं एक अन्य ऑपरेशन में एसएसबी की 16वीं बटालियन ने सिविल पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम रमेश यादव है. रमेश सुइया थाना में दर्ज हत्या के एक मामले में आरोपी था और पिछले काफी समय से फरार चल रहा था. रमेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

एसएसबी की 52वीं बटालियन ने भारत-नेपाल सीमा पर बॉर्डर स्तंभ नंबर-162 के पास लावारिस हालत में पड़े हिरन के सींग बरामद किए. जब्त किए गए सींग वन विभाग को सौंप दिए गए हैं. बरामद सींगों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 45 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement