Advertisement

SSC मामला: गृहमंत्री बोले- अब घर जाकर CBI रिपोर्ट का इंतजार करें छात्र

गृहमंत्री ने कहा कि अब प्रदर्शनकारी छात्रों को घर जाकर सीबीआई की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी जानकारी दी कि कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने SSC पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह गृहमंत्री राजनाथ सिंह
सुरभि गुप्ता/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) पेपर लीक मामले की जांच के लिए सात दिनों से प्रदर्शन कर रहे छात्रों को देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने घर चले जाने को कहा है. राजनाथ सिंह ने बताया कि छात्रों की मांग मानते हुए सीबीआई जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

घर वापस जाएं छात्र: राजनाथ

गृहमंत्री ने कहा कि अब प्रदर्शनकारी छात्रों को घर जाकर सीबीआई की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी जानकारी दी कि कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने SSC पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement

7 फरवरी से 22 फरवरी के बीच जितने एग्जाम हुए उनकी जांच की जाएगी. इस मामले में सीबीआई जांच का आदेश देने पर मनोज तिवारी, उदित राज और प्रवेश वर्मा ने राजनाथ सिंह से मिलकर, उन्हें धन्यवाद दिया.

प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलीं अलका लांबा

इससे पहले आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा ने एसएससी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन पर बैठे छात्रों से बातचीत की. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस मामले पर संसद में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह से बात की.

पप्पू यादव ने कहा घोटाला

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने इसे गंभीर विषय बताते हुए बड़ा घोटाला कहा. पप्पू यादव ने एसएससी के चेयरमैन को सस्पेंड करने की मांग करते हुए बताया कि वे 2013 से CBI जांच की मांग कर रहे हैं. पप्पू यादव ने पेपर लीक मामले पर ही लोकसभा में कार्य स्थगन का नोटिस दिया.

Advertisement

क्या है मामला?

दरअसर एसएससी की ओर से सीजीएल 2017 के टियर 2 की परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. वहीं छात्रों का आरोप है कि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र और आंसर की लीक हो गए थे, जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. छात्र एसएससी की परीक्षा में बड़े स्तर पर हो रही गड़बड़ी की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं.

(इनपुट- अशोक सिंघल, रोशनी ठोकने, हिमांशु मिश्रा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement