Advertisement

संजय दत्त की बायोपिक में होंगी ये हीरोइनें !

जबसे संजय दत्त की बायोपिक की घोषणा हुई है, बॉलीवुड में खबरों का बाजार गर्म है कि कौन सा एक्टर किस किरदार को निभाएगा. आइए एक-एक कर सभी एक्टर के बारे में बात करते हैं.

संजय दत्त संजय दत्त
अभि‍षेक आनंद/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 03 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

जबसे संजय दत्त की बायोपिक की घोषणा हुई है, बॉलीवुड में खबरों का बाजार गर्म है कि कौन सा एक्टर किस किरदार को निभाएगा. आइए एक-एक कर सभी एक्टर के बारे में बात करते हैं.

रणबीर कपूर- अभिनेता रणबीर कपूर इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, जिसकी डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने पहले ही पुष्टि कर दी थी. हिरानी ने कहा था- 'रणबीर की शक्ल, शुरुआती दिनों के संजय से बखूबी मिलती है और रणबीर इस किरदार के लिए परफेक्ट हैं.'

Advertisement

तब्बू- अभिनेत्री तब्बू को संजय दत्त की मां और मशहूर अदाकारा 'नरगिस' के रोल के लिए अप्रोच किया गया है. ध्यान से देखें तो उनका चेहरा भी नरगिस के जैसा दिखाई पड़ता है.

अक्षय खन्ना- पहले शाहरुख या सलमान खान की बातें की जा रही थी कि वे सुनील दत्त साहब का किरदार निभाएंगे. लेकिन अब पता चला है कि अभिनेता अक्षय खन्ना को सुनील दत्त के रोल के लिए पूछा गया है.

सोनम कपूर- खबरें थी कि सोनम कपूर इस फिल्म में मान्यता दत्त का किरदार निभा सकती हैं. लेकिन अटकलों की मानें तो अब कहा जा रहा है कि सोनम को माधुरी दीक्षित के किरदार में देखा जाएगा. संजय दत्त के करियर में माधुरी दीक्षित के साथ की गई फिल्मों का भी बहुत योगदान है.

वहीं इस फिल्म में विकी कौशल और कई अन्य एक्टर्स के होने की बात भी कही जा रही है. संजय दत्त खुद स्पेशल रोल में देखे जाएंगे. फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट राजकुमार हिरानी और अभिजात पूरी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement