Advertisement

'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई एक अरब डॉलर के पार

बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स' सबसे तेजी से एक अरब डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है.

'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स' 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स'
दीपिका शर्मा
  • लॉस एंजेलिस,
  • 28 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स' सबसे तेजी से एक अरब डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है.

एस शोबिज की रिपोर्ट के अनुसार, जे जे एब्राम्स के निर्देशन वाली इस फिल्म ने महज 12 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 1.09 अरब डॉलर जुटा लिए. फिल्म ने इस क्रम में पिछली रिकॉर्ड होल्डर फिल्म जुरासिक वर्ल्‍ड को पीछे छोड़ दिया.

Advertisement

जुरासिक वर्ल्‍ड ने 13 दिन में एक अरब डॉलर कमा लिए थे. मूल रूप से शैडो ऑफ एंपायर कहलाने वाली स्टार वार्स ने उत्तरी अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर अब तक का सबसे बड़ा क्रिसमस वीकएंड देखा.

डिज्नी के वितरण प्रमुख डेव होलिस ने कहा कि जिस रफ्तार से रिकॉर्ड टूट रहे हैं, वह दर्शकों की बढ़ती संख्या का प्रमाण है. इसके अलावा एक से ज्यादा बार फिल्म देखने से भी असाधारण किस्म का कारोबार हो रहा है. उन्होंने कहा, हम ऐसे कई किस्से जानते हैं, जिनसे पता चलता है कि लोग तीन और चार बार भी फिल्म देख रहे हैं. हर कोई किसी ऐसी चीज का हिस्सा बनना चाहता है, जो कि एक सांस्कृतिक घटना बन गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement