Advertisement

इनफॉर्म गेंदबाज फिन चोटिल, नहीं खेल सकेंगे पहला टेस्ट

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन चोट के चलते पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इंग्लिश अधिकारियों के मुताबिक फिन बांए पैर के अंगूठे के निचले हिस्से में खिंचाव से चोटिल हुए हैं.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 4:39 AM IST

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन चोट के चलते पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इंग्लिश अधिकारियों के मुताबिक फिन बांए पैर के अंगूठे के निचले हिस्से में खिंचाव से चोटिल हुए हैं. अब उन्हें इस हफ्ते सर्जिकल बूट पहनना होगा जिससे कि 22 अक्टूबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए वो फिट हो सकें.

Advertisement

पाकिस्तान के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लिश टीम इस समय संयुक्त अरब अमीरात में है. सीरीज का पहला टेस्ट अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मंगलवार से शुरू होगा. यूएई दौरे पर पाकिस्तान-ए टीम के खिलाफ शरजाह स्टेडियम में हुए दूसरे अभ्यास मैच के दौरान चार दिन पहले फिन को पैर में दर्द महसूस हुआ.

ईसीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक के हवाले से कहा गया है, ‘फिन के लिए दुखद है. उन्होंने अभ्यास मैच के दौरान शानदार गेंदबाजी की और पिछले एक वर्ष से वह शानदार फॉर्म में हैं और हम उन्हें टीम में चाहते थे.’

कुक ने कहा, ‘हम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखेंगे और उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे. लेकिन हमें इसके लिए इंतजार करना होगा.’

Advertisement

उधर पाकिस्तान के खेमे में भी नंबर-3 बल्लेबाज अजहर अली बीमार हैं और पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे. हालांकि मिस्बाह ने अपने लेग स्पिनर यासिर शाह और बाएं हाथ के जुल्फिकार बाबर के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों को पाकिस्तानी टीम के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बताया है.

मोहम्मद हाफिज शुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे क्योंकि उन पर अवैध एक्शन के लिए 12 महीने का बॉलिंग प्रतिबंध लगा है. पाकिस्तान की टीम में 2012 के हीरो सईद अजमल भी मौजूद नहीं हैं. तब उन्होंने 24 विकेट चटकाए थे. लेकिन अपने एक्शन के लिए फटकार लगाए जाने के बाद इस साल के शुरू में उन्होंने एक्शन में बदलाव किया और तब से फॉर्म पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement