Advertisement

बचपन में मां के साथ तनाव की वजह से प्रभावित होती है सेक्स लाइफ

हाल में हुए एक सर्वे में ये बात सामने आई है कि बचपन में मां के साथ तनावभरे संबंधों का असर बड़े होने पर भी रहता है. इससे उस शख्स की सेक्स लाइफ पर बुरा असर पड़ता है.

रिलेशनशि‍प रिलेशनशि‍प
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

हाल में हुए एक सर्वे में ये बात सामने आई है कि बचपन में मां के साथ तनाव भरे संबंधों का असर बड़े होने पर भी रहता है. इससे उस शख्स की सेक्स लाइफ पर बुरा असर पड़ता है. इससे उस शख्स में सेक्स लाइफ को लेकर कई तरह की समस्याएं घर कर जाती हैं.

प्राग की चार्ल्स यूनिवर्सिटी ने इस बारे में एक सर्वे किया. इसके तहत 960 पुरुषों से (जिनकी उम्र 15 से 88 साल के बीच थी) उनकी सेक्सुअल हैबिट्स के बारे में कई तरह के सवाल किए गए. उनसे उनकी सक्रियता और भागीदारी से जुड़े कई तरह के सवाल किए गए.



इसके अलावा उनसे ये भी पूछा गया कि अपनी मां के साथ उनके कैसे संबंध हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, उनसे ये भी पूछा गया कि उन्हें उम्र के किस पड़ाव में प्यार हुआ.

Advertisement

टीम ने पाया कि मां के साथ बच्चे के संबंध और उसकी सेक्स लाइफ के बीच गहरा संबंध है. रिसर्चर्स का कहना है कि बचपन में मानसिक आघात झेलने वालों का मानसिक स्तर काफी प्रभावित हेाता है. साथ ही उनके अंगों का विकास भी सामान्य बच्चों की तुलना में कम होता है.

सर्वे में ये भी कहा गया है कि जो लोग 'आई लव यू' कहने से झिझकते हैं, वे शारीरिक संबंधों के दौरान भी झिझक महसूस करते हैं. हालांकि ये सर्वे कई बातों की व्याख्या नहीं करता है, लेकिन सर्वे में एक बात जरूर स्पष्ट है, वह ये कि बचपन के भावनात्मक मामलों का असर बड़े होने पर शारीरिक सक्रियता पर होता है.

यह सर्वे सेक्सुअल मेडिसिन पत्रिका में प्रकाशित किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement