Advertisement

स्कूल में करंट की चपेट में आए पानी पीने गए दो स्टूडेंट, 1 की मौत

मेरठ के एक स्कूल में पानी पीने गए दो स्टूडेंट करंट की चपेट में आ गए. क्लास फर्स्ट में पढ़ने वाले रचित और नंदिनी भाई-बहन हैं. करंट लगने से रचित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नंदिनी अस्पताल में भर्ती है.

करंट लगने से रचित की मौत करंट लगने से रचित की मौत
सुरभि गुप्ता/अभिषेक रस्तोगी
  • मेरठ,
  • 19 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:31 AM IST

मेरठ में एक स्कूल के नल से पानी पीने के दौरान नल में करंट आ गया, जिससे एक छात्र और उसकी बहन करंट की चपेट में आ गए. छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन को गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल भर्ती कराया गया है.

स्कूल का स्टाफ है फरार
वहीं स्कूल के प्रिंसिपल समेत स्कूल का अन्य स्टाफ स्कूल में ताला लगाकर फरार है. घटना से गुस्साए लोगों ने स्कूल का घेराव किया और सड़क पर जाम भी लगाया. मेरठ के जानी थाना इलाके के गांव कुराली में एआईएम पब्लिक स्कूल है. गांव के रहने वाले राजेश के दो बच्चे रचित (10 साल) और नंदिनी (12 साल) स्कूल में कक्षा एक में पढ़ते हैं.

Advertisement

छात्र की मौके पर ही मौत
बुधवार को जब रचित और नंदनी स्कूल परिसर में लगे मोटर से चलने वाले नल से पानी पी रहे थे, तभी नल में करंट आ गया और दोनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए. करंट लगने से रचित की मौत ही गई, जबकि नंदिनी बुरी तरह झुलस कर गिर गई.

आईसीयू में है घायल नंदनी
आनन-फानन में नंदिनी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसे आईसीयू में रखा गया है. उधर पुलिस ने रचित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही रचित के घर में कोहराम मच गया, उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल था.

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज
घटना के बाद स्कूल प्रधानाचार्य स्टाफ समेत स्कूल में ताला लगाकर वहां से फरार हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव किया और लापरवाही बरतने वाले स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम किया. फिलहाल मृतक रचित के पिता ने थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement