Advertisement

राजस्थान के स्कूलों में अब 6 घंटे 10 मिनट पढ़ाई

राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य के सभी स्कूलों में पढ़ाई का समय केंद्रीय विद्यालयों की तरह 6 घंटे 10 मिनट रखा जाएगा.

School School
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 06 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य के सभी स्कूलों में पढ़ाई का समय केंद्रीय विद्यालयों की तरह 6 घंटे 10 मिनट रखा जाएगा.

इस आशय का आदेश इसी सप्ताह जारी किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि देश के सभी प्रांतों में गर्मी-सर्दी के दौरान विद्यालयों का समय एक समान ही होता है. राजस्थान में भी इसी तरह सर्दी हो या गर्मी, सभी स्कूलों में पढ़ाई का समय एक समान रहेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता शिक्षा में गुणवत्ता लाना है . विद्यालय के समय में परिवर्तन संबंधी सुझाव विभिन्न स्तरों से आए थे. राज्य सरकार ने विद्यालयों के लिए जो समय निर्धारित किया है, उस पर सभी शिक्षक संगठनों ने सहमति जताई है.

मंत्री ने कहा कि शिक्षा में संवाद जरूरी है, संवाद निरंतर बना रहे. इसी से आपसी समझ बढ़ती है. उन्होंने शिक्षकों, शिक्षक संगठनों का आह्वान किया है कि वे विभिन्न स्तरों पर किए जा रहे आंदोलनों को समाप्त कर बच्चों की पढ़ाई में जुट जाएं.

शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा में ट्रेड यूनियनवाद न आए. शैक्षिक परिवारवाद के भाव से हम सभी काम करें. इस सोच से ही राजस्थान को शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाया जा सकता है.उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अच्छी तरह पढ़ाई हो, इसे सभी स्तरों पर सुनिश्चित किया जाएगा.

Advertisement

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement