Advertisement

गरम पानी नहीं ठंडे पानी से नहाना बचाएगा आपको बीमरियों से...

अक्सर कहा जाता है कि बीमारी से बचने के लिए या फिर बीमारी के दौरान गर्म पानी से नहाना सेहत के लिए अच्छा होता है. हाल में एक स्टडी के मुताबिक अगर ठंडे पानी से नहाया जाए तो बीमारियों से बचा जा सकता है...

ठंडे पानी से नहाना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है. ठंडे पानी से नहाना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है.
वन्‍दना यादव
  • न्‍यूयार्क,
  • 11 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

ठंडे-ठंडे पानी से नहाना चाहिए ये गाना तो आपने सुना ही होगा, अगर नहीं सुना तो भी कोई बात नहीं है. ये खबर गाने के बारे में नहीं आपकी सेहत से जुड़ी है. गर्मियों में ठंडे पानी से नहाने का मजा ही अलग है, वहीं दूसरी ओर सर्दी के सीजन में तो ठंडे पानी का नाम सुनते ही पूरे शरीर में कंपकंपी आ जाती है.

Advertisement

हाल में एक स्‍टडी के मुताबिक, अगर आप अपनी इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग करना चाहते हैं तो रोजाना ठंडे पानी से नहाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. ठंडे पानी से नहाने से स्ट्रेस कम होता है और अगर आप सिरदर्द और थकान जैसी समस्‍या से जूझ रहे हैं तो भी आपको बहुत राहत मिलती है.

नीदरलैंड के वैज्ञानिकों ने एक स्टडी में इस बात का खुलासा किया है. करीब 3000 लोगों पर ठंडे पानी से नहाने की रिसर्च की गई. इस शोध में पाया गया कि ठंडे पानी से नहाने वाले लोग बीमार पड़ने पर बहुत जल्दी रिकवर कर लेते हैं.

स्‍टडी के अनुसार जिन लोगों पर शोध किया गया उनका कहना था कि सुबह ठंडे पानी से नहाने से उन्हें उतनी ही एनर्जी मिलती है जिनती की एक कप कॉफी पीने से मिलती है.

Advertisement

इसके अलावा उन्‍होंने यह भी महसूस किया कि ठंडे पानी से नहाने से उनका ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहता है. इसके साथ ही उनका स्ट्रेस लेवल और हेल्थ प्राब्लम्स भी काफी इंप्रूव हए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement