Advertisement

मेडिकल की पढ़ाई करना हो सकता है 10 फीसदी महंगा

मेडिकल और डेंटल कोर्स की फीस में नए एकेडमिक सेशन से 10 फीसदी का इजाफा होगा. यह बात एक अंग्रेजी अखबार ने हाल ही में मेडिकल एजुकेशन मिनिस्‍टर शरन प्रकाश पाटिल की अध्‍यक्षता में आयोजित मीटिंग की मौजूदा कॉपी के आधार पर कही.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

मेडिकल और डेंटल कोर्स की फीस में नए एकेडमिक सेशन से 10 फीसदी का इजाफा होगा. यह बात एक अंग्रेजी अखबार ने हाल ही में मेडिकल एजुकेशन मिनिस्‍टर शरन प्रकाश पाटिल की अध्‍यक्षता में आयोजित मीटिंग की मौजूदा कॉपी के आधार पर कही.

प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेज भी फीस बढ़ाने को लेकर सहमति समझौते पर हस्‍ताक्षर करने के लिए मौखिक रूप से तैयार हो गए हैं. लेकिन इस फेरबदल पर सरकार ने पूरी तरह से चुप्‍पी साध रखी है.

Advertisement

नए फीस स्‍ट्रक्‍चर के हिसाब से CET द्वारा मिलने वाली एमबीबीएस सीट की फीस 55000 और बीडीएस की फीस 35000 होगी. वर्तमान में एमबीबीएस फीस 38000 और बीडीएस फीस 27000 होगी.

इन दोनों कोर्स की फीस में इजाफा ComedK entrance test के जरिए मेडिकल सीट एलॉट करने के चलते किया गया है. अब उम्‍मीदवारों का मेडिकल में 357500 की जगह 425000 और बीडीएस में 253000 की जगह 275000 फीस देनी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement