Advertisement

अमेरिका से भारत आकर किया बकरी पालन का काम, करते हैं अच्छी कमाई

महाराष्ट्र के बुलढाड़ा जिले के रहने वाले डॉ. अभिषेक भराड ने अमेरिका में प्रतिष्ठित नौकरी छोड़कर गांव लौटकर बकरी पालने का काम शुरू किया और आज लाखों रुपये का कारोबार करते हैं.

फोटो साभार -फेसबुक प्रोफाइल फोटो साभार -फेसबुक प्रोफाइल
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

भारत में पढ़ाई करने के बाद लोग बाहर चले जाते हैं और वहां हमेशा के लिए बस जाते हैं. हालांकि एक शख्स ने इसके विपरीत काम किया. इस शख्स ने अमेरिका में वैज्ञानिक की नौकरी छोड़ भारत आने का फैसला किया और खुद का व्यापार शुरू किया. महाराष्ट्र के बुलढाड़ा जिले के रहने वाले डॉ. अभिषेक भराड ने अमेरिका में प्रतिष्ठित नौकरी छोड़कर गांव लौटकर बकरी पालने का काम शुरू किया और आज लाखों रुपये का कारोबार करते हैं.

Advertisement

अभिषेक ने पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ से 2008 में बीएससी करने के बाद अमेरिका से लुइसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी से मास्टर्स (एमएस.) और फिर वहीं से अपनी पीएचडी पूरी की. पीएचडी के बाद उन्हें वैज्ञानिक के तौर पर अमेरिका में ही नौकरी मिल गई, हालांकि उन्होंने 2 साल बाद नौकरी छोड़ दी. अमेरिका से अपने गांव लौटकर उन्होंने बकरी पालन का काम शुरू किया.

जूते पॉलिश कर जुटाए पैसे, अब गरीबों के लिए बनवा दिया अस्पताल

अभिषेक ने 120 बकरियों के साथ इस एग्री बिजनेस की शुरुआत की और धीरे-धीरे ये संख्या दोगुना हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज उनके पास 350 से भी ज्यादा बकरियां हैं. न्होंने बकरियों के चारे के लिए 6 एकड़ की जमीन पर मक्का और बाजरा जैसी फसलें भी बोई हैं. ताकि बकरी को अच्छा चारा मिल सके. उन्हें एक बकरी बेचने पर करीब 10 हजार रुपये की कमाई होती है और इस तरह वो हर महीने 10 लाख रुपये से अधिक कमा लेते हैं.

Advertisement

जानें- रिक्शा चलाने वाला कैसे बन गया करोड़ों का मालिक

साथ ही अभिषेक गांव के लोगों को शिक्षित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं और एक ग्रुप बनाकर वैज्ञानिक तरीके से खेती कराने पर जोर दे रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement