Advertisement

शुभम है सबसे छोटा एंड्रॉइड डेवलपर, यू-ट्यूब से ली थी ट्रेनिंग

महाराष्ट्र के ठाणे से आने वाले 14 साल के शुभम पांचाल ने हाल ही में Google और Udacity (संयुक्त राज्य अमेरिका) की ओर से प्रस्तुत किए गए एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम को क्लियर किया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

ठाणे के एक छात्र ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए विश्‍व में सबसे कम उम्र का दूसरा एसोसिएट एंड्रायड डेवलपर बन गया है. महाराष्ट्र के ठाणे से आने वाले 14 साल के शुभम पांचाल ने हाल ही में Google और Udacity (संयुक्त राज्य अमेरिका) की ओर से प्रस्तुत किए गए एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम को क्लियर किया है. इसके साथ ही शुभम दुनिया के दूसरे सबसे यंग एसोसिएट एंड्रॉइड डेवलपर बन गए.

Advertisement

पिछले साल शुभम का स्‍कूल में एंड्रायड एप्‍लीकेशन की दुनिया से परिचय हुआ. शुभम को कोडिंग और कम्प्यूटर की तकनीकी भाषा एक खेल की तरह लगता है और इन्होंने ही उसके लिए आगे के रास्ते खोल दिए हैं. शुभम ऐसे परिवार से हैं जहां लोग थोड़ा बहुत कम्‍प्‍यूटर जानते हैं. पिता स्‍टील मैन्‍युफैक्चरिंग यूनिट में काम करते हैं. मां गृहिणी है.

ये हैं 102 साल की महिला एथलीट, बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

योर स्टोरी के अनुसार शुभम ने एक साल में 10 ऐप डेवलप किए हैं और हाल ही में डेटा स्टोरेज को आसान बनाने के लिए एक समग्र ऐप बनाया है. खाता संख्या, आईएफएससी कोड और डेबिट/क्रेडिट कार्ड नंबर जैसे आवश्यक वित्तीय विवरणों को स्टोर करने में मदद करने के उद्देश्य से बनाए गए इस ऐप से शुभम को आधार के युग में बेहतर काम करने की उम्मीद है.  खुद कंप्यूटर को लेकर पैसनेट शुभम के पिता एक स्टील विनिर्माण इकाई में काम करते हैं, और उनकी मां एक गृहिणी है.

Advertisement

सलाम! एक बच्चे को पढ़ाने के लिए 50 KM दूर जाता है ये शख्स

शुभम का कहना है कि वो देखते थे कि मेरे पिता बड़ी मेहनत से बैंक डिटेल की एक्‍सेल शीट्स बनाते थे, तभी मुझे इसका आइडिया आया कि क्‍यों ना एक समग्र ऐप बनाया जाए जिसमें सारा डेटा स्‍टोर हो सके. इसे बनाने में दो सप्‍ताह का समय लगा. उन्होंने यू-ट्यूब और स्‍टाक ओवर फ्लो की मदद से डेवलपर्स की ऑनलाइन कम्‍युनिटी से सीखा और प्रोग्रामिंग का नॉलेज मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement