Advertisement

सुनंदा पुष्कर हत्या मामलाः पुलिस ने शशि थरूर से पूछे ये सवाल

सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में एफआईआर दर्ज होने के ठीक 19 दिनों के बाद दिल्ली पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुनंदा के पति शशि‍ थरूर से सोमवार को पूछताछ की. पूछताछ के लिए घर से निकलते वक्त थरूर मुस्कुरा रहे थे, लेकिन चार घंटे की लंबी पूछताछ के बाद वसंत विहार थाने से निकल रहे थरूर के चेहरे पर तनाव की रेखाएं साफ नजर आ रही थीं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में एफआईआर दर्ज होने के ठीक 19 दिनों के बाद दिल्ली पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुनंदा के पति शशि‍ थरूर से सोमवार को पूछताछ की. पूछताछ के लिए घर से निकलते वक्त थरूर मुस्कुरा रहे थे, लेकिन चार घंटे की लंबी पूछताछ के बाद वसंत विहार थाने से निकल रहे थरूर के चेहरे पर तनाव की रेखाएं साफ नजर आ रही थीं.

Advertisement

पूछताछ के दौरान दिल्ली पुलिस ने थरूर से न सिर्फ सुंनदा के साथ उनके रिश्तों को लेकर सवाल पूछे 17 जनवरी 2014 को लीला होटल में क्या कुछ हुआ, इसके बारे में गहन पूछताछ भी की. पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की चार सदस्यीय टीम में दक्षि‍ण जिले के डीसीपी प्रेमनाथ के अलावा इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह और जांच अधि‍कारी वीकेपीएस यादव भी मौजूद थे. इस दौरान थरूर को चाय और कॉफी के लिए भी पूछा गया, लेकिन उन्होंने सिर्फ पानी लिया.

बताया जाता है कि यह मामले में पहले राउंड की पूछताछ थी, जबकि जरूरत पड़ने पर पुलिस शशि‍ थरूर को पूछताछ के लिए फिर बुला सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने थरूर से सबसे पहले पूछा कि क्या 15 जनवरी को उनके और सुनंदा के बीच एयरपोर्ट पर किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके अलावा यह कि क्या 17 जनवरी को हत्या के रोज दोनों के बीच मारपीट हुई थी, क्योंकि सुनंदा के शरीर पर 15 जगह चोट के निशान पाए गए हैं.

Advertisement

थरूर ने मारपीट जैसे आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उनके बीच झगड़ा जरूर हुआ था, लेकिन उन्होंने सुनंदा से मारपीट नहीं की थी.

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करने के ठीक 19 दिन बाद यानी सोमवार को इस सिलसिले में शशि थरूर को पूछताछ के लिए सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस भेजा था. रात होते-होते सुनंदा के पति शशि थरूर और दिल्ली पुलिस की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम यानी एसआईटी के अफसर आमने-सामने थे. थरूर, सुनंदा के पति तो थे ही मौत से पहले सबसे ज्यादा और आखि‍री वक्त तक उनके कमरे में मौजूद भी थे.

ठीक इसी तरह सुनंदा की तबीयत बिगड़ने की बात सामने आने पर जो चंद लोग सबसे पहले सुनंदा के कमरे में दाखिल हुए थे, उनमें भी शशि थरूर शामिल थे. पूछताछ की रिपोर्ट एसआईटी के अधिकारी मंगलवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को सौंपेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement