Advertisement

तो 24 साल बाद पर्दे पर दिखेगी सनी-डिंपल की जोड़ी, कैमियो करते दिखेंगे

80 के दशक में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के अफेयर की खूब चर्चा थी. हालांकि दोनों में से किसी ने कभी इसे कंफर्म नहीं किया था. अब खबरों की मानों तो दोनों जल्द फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं.

सनी देओल, डिंपल कपाड़िया सनी देओल, डिंपल कपाड़िया
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

80 के दशक में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के अफेयर की खूब चर्चा थी. हालांकि दोनों में से किसी ने कभी इसे कंफर्म नहीं किया था. अब खबरों की मानें तो दोनों जल्द एक फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो करीब 24 साल बाद फैन्स दोनों को साथ देख पाएंगे.

दरअसल, डिंपल के भतीजे करण कपाड़िया जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में डिंपल और अक्षय कुमार कैमियो करते नजर आएंगे. SpotboyE के मुताबिक, फिल्म में सनी देओल भी गेस्ट अपीयरेंस करते दिखेंगे. फिल्म को टॉनी डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

डिंपल के साथ आज भी है सनी का रिश्ता! कभी बेटियां बुलाती थीं 'छोटे पापा'

कुछ समय पहले केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सनी और डिंपल एक सीक्रेट वेकेशन पर एक-दूसरे का हाथ थामे बस स्टॉप पर बैठे थे.

सनी के साथ डिंपल का रिश्ता काफी पुराना है. राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल ने उनका घर छोड़ दिया था. इस दौरान उन्होंने सनी देओल के साथ कई फ़िल्में की. दोनों में काफी करीबी दोस्ती हो गई. बॉलीवुड में उनके अफेयर की चर्चाएं उड़ने लगी. यहां तक कहा गया कि ये कपल एक-दूसरे के साथ भी रहने लगा. डिंपल कपाड़िया और सनी देओल ने साथ में 5 फिल्मों में काम किया था.

डिंपल के साथ वीडियो वायरल होने के बाद सनी ने पोस्ट की ये PHOTO

Advertisement

खबरों की मानें तो दोनों का यह रिश्ता 11 साल तक चला था और सनी ने डिंपल को पत्नी का दर्जा भी दिया था. सनी देओल की पूजा से शादी हो चुकी थी फिर भी उनका रिश्ता डिंपल के साथ चलता रहा. डिंपल की भी शादी हो चुकी थी लेकिन वो अपने पति राजेश खन्ना से अलग रह रही थीं.पिंकविला में छपे आर्टिकल 'फ्राइडे फ्लैशबैक' के मुताबिक, जब सनी और डिंपल एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो डिंपल की दोनों बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना सनी को 'छोटे पापा' कहकर बुलाने लगी थीं.

सनी फिलहाल अपने बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' की तैयारी में जुटे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement