शाहरुख के बाद अब आमिर के साथ काम करती नजर आएंगी सनी लियोन!

शाहरुख खान के बाद अब सनी लियोन बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ काम करती नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन 'डेली-बेली' के डायरेक्टर अभिनय देओ करेंगे.

Advertisement
सनी लियोन और आमिर खान सनी लियोन और आमिर खान
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 01 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और बोल्ड बाला सनी लियोन के फैन्स के लिए खुशखबरी है. खबरों की मानें तो ये दोनों एक साथ फिल्म में काम करते नजर आएंगे.

एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक फिल्म 'डेली-बेली' के डायरेक्टर अभिनय देओ ने हाल ही में अपनी दूसरी डार्क कॉमेडी फिल्म के लिए आमिर के अपोजिट सनी लियोन को साइन किया है.

Advertisement

इतना ही नहीं खबर है कि इस फिल्म के लिए आमिर खान ने ही डायरेक्टर को सनी को नाम सुझाया था. एक साथ काम करने के लिए दोनों ही सितारों ने मंजूरी दे दी है. सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म में सनी एक अलग ही अवतार में नजर आएंगी.

इस फिल्म में आमिर एक इंवेस्टिगेटिव ऑफिसर का किरदार निभाएंगे. वहीं लीड एक्ट्रेस के साथ-साथ बाकी के स्टार कास्ट के नाम भी अभी तय होने बाकी हैं. लेकिन इतना तो तय है कि सनी फिल्म की लीड एक्ट्रेस नहीं होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement