Advertisement

कैंडीज चूसना पसंद सनी लियोन को, डायरेक्टर ने एक पहेली लीला में किया इसका इस्तेमाल

सनी लियोन को कैंडी बहुत पसंद हैं और इसी वजह से 'एक पहेली लीला' के उनके डायरेक्टर बॉबी खान ने कैंडी को फिल्म के एक गाने में भी जगह दे दी है. सनी को कैंडीज इतनी पसंद हैं कि वे सीन शूट के दौरान जमकर कैंडीज खातीं.

Sunny Leone Sunny Leone
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

सनी लियोन को कैंडी बहुत पसंद हैं और इसी वजह से 'एक पहेली लीला' के उनके डायरेक्टर बॉबी खान ने कैंडी को फिल्म के एक गाने में भी जगह दे दी है. सनी को कैंडीज इतनी पसंद हैं कि वे सीन शूट के दौरान जमकर कैंडीज खातीं रहीं.

एक बार तो वे शूट पूरा होने से पहले ही सारी कैंडीज खा गईं. इसी वजह, से 'लीला' की टीम को शूटिंग के दौरान ढेर सारी कैंडीज मंगाकर रखनी पड़ती थीं ताकि सनी ठीक ढंग से शूट कर सकें. खबर आई है कि सनी ने लगभग 10-15 कैंडीज खाईं. तो क्या सनी ने कैलरी की चिंता करनी बंद कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement