Advertisement

दिल्ली में आसाराम के समर्थकों का उत्पात, 6 गाड़‍ियों को पहुंचाया नुकसान, 7 पुलिसवाले जख्मी

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे आसाराम समर्थकों पर हल्का लाठीचार्ज भी किया. समर्थकों से भ‍िड़ंत में 7 पुलिसकर्मी जख्मी हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने उत्पात मचाने वाले कई लोगों को हिरासत में ले लिया.

रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

यौन शोषण केस में जेल में बंद आसाराम बापू की रिहाई की मांग कर रहे उनके समर्थकों ने दिल्ली के संसद मार्ग पर रविवार रात उत्पात मचाया. पुलिस के मुताबिक, आसाराम समर्थकों ने उनकी 6 गाड़ि‍यों को नुकसान पहुंचाया.

जरूर पढ़ें: सुब्रह्मण्यम स्वामी बोले- सोनिया गांधी ने आसाराम बापू को फंसाया

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे आसाराम समर्थकों पर हल्का लाठीचार्ज भी किया. समर्थकों से भ‍िड़ंत में 7 पुलिसकर्मी जख्मी हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने उत्पात मचाने वाले कई लोगों को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

आसाराम बोले- अंधा है कानून
एक नाबालिग लड़की ने आसाराम के ख‍िलाफ लगभग तीन साल पहले यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था और जोधपुर पुलिस ने 31 अगस्त 2013 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. तब से वह जेल में हैं. तीन दिन पहले सुनवाई के लिए जोधपुर कोर्ट आए आसाराम ने कहा था, ‘कानून अंधा है. यहां किसी को भी जेल भेजा जा सकता है. एक लड़की ने कुछ कह दिया इसलिए इतने लोगों को परेशान किया जा रहा है.’ उन्होंने दावा किया कि वह दर्जनों बीमारियों से पीड़ित हैं और इसके लिए खास इलाज की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement