Advertisement

अरुणाचल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा- लोकतंत्र की हत्या बर्दाश्त नहीं

26 जनवरी को प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के बाद कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी. कांग्रेस ने बीजेपी पर राजनीतिक साजिश रचने और लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया था.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया. कोर्ट ने रहा कि लोकतंत्र की हत्या को सुप्रीम कोर्ट एक मूकदर्शक की तरह नहीं देख सकता.

26 जनवरी को प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के बाद कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी. कांग्रेस ने बीजेपी पर राजनीतिक साजिश रचने और लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया था.

Advertisement

बीजेपी नेताओं के बयान पर कोर्ट की टिप्पणी
गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी बीजेपी नेताओं के उस बयान के बाद की है जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन राज्यपाल जेपी राजखोवा की संस्तुति पर लगाया गया है और उस पर सवाल उठाना असंवैधानिक है.

कोर्ट ने मानी थी अपनी गलती
बीते सप्ताह मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पहली सुनवाई में राज्यपाल को नोटिस भेजे जाने की गलती स्वीकार की थी और कहा था, ‘यह (नोटिस जारी करना) हमारी गलती है.’ इस मामले की सुनवाई शुरू होते ही अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कानूनी स्थिति का जिक्र करते हुए शीर्ष अदालत के 2006 के फैसले का हवाला दिया जिसमें व्यवस्था दी गई थी कि राज्यपालों को कानूनी कार्यवाही में शामिल होने के लिए नहीं कहा जा सकता है.

Advertisement

बीजेपी और केंद्र सरकार का कहना है कि कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने में नाकाम रही है, जिसकी वजह से राष्ट्रपति शासन लगाना जरूरी हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement