Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने BCCI चुनाव पर रोक लगाने से किया इनकार, याचिका खारिज

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों का हवाला देते हुए बीसीसीआई के चुनावों पर रोक लगाने की अपील की थी.

ब्रजेश मिश्र/अनुषा सोनी
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के चुनावों में रोक लगाने संबंधी याचिका बुधवार को खारिज कर दी. कोर्ट ने 22 मई को होने वाले चुनावों के खिलाफ दायर याचिका को सुनने से मना कर दिया.

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों का हवाला देते हुए बीसीसीआई के चुनावों पर रोक लगाने की अपील की थी.

क्या कहती है लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट...
लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई के चुनावों में ऐसे किसी शख्स को उम्मीदवार नहीं बनाया जा सकता जिसके खिलाफ चार्जशीट दायर हो.

Advertisement

अनुराग ठाकुर के खिलाफ दी थी याचिका
याचिका में कहा गया है कि बीसीसीआई के चुनावों में उम्मीदवार अनुराग ठाकुर के खिलाफ चार्जशीट दायर है. इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ सकते. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा वे उस बेंच में अपील करें, जिसने पहले ऑर्डर पास किया है.

अनुराग ठाकुर बन सकते हैं अध्यक्ष
अनुराग ठाकुर को BCCI का नया अध्यक्ष चुना जा सकता है. शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद खाली हुए पद को भरने के लिए 22 मई को चुनाव होना है. सूत्रों के मुताबिक, अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई अध्यक्ष बनाने के लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उनकी जगह अजय शिर्के को सचिव चुना जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement