Advertisement

शिक्षामित्रों के भाग्य पर जल्‍द फैसला सुना सकता है सुप्रीम कोर्ट

शिक्षामित्रों को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट अहम फैसला लेने वाला है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह तय होगा कि शिक्षामित्रों का सहायक शिक्षक के तौर पर समायोजन निरस्त होगा या जारी रहेगा.

 Supreme Court Of India Supreme Court Of India
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

शिक्षामित्रों को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट अहम फैसला लेने वाला है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह तय होगा कि शिक्षामित्रों का सहायक शिक्षक के तौर पर समायोजन निरस्त होगा या जारी रहेगा.

गर्भपात कानून की समीक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार, कल होगी सुनवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार न्यायमू्र्ति आदर्श कुमार गोयल व न्यायमूर्ति यूयू ललित की पीठ शाम को इस मामले की सुनवाई करेगी. शिक्षामित्रों के मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस यूयू ललित तीन तलाक मामले में संविधानपीठ का हिस्सा हैं. तीन तलाक मामले की सुनवाई शाम 4 बजे तक चलेगी.

Advertisement

SC में सरकार का जवाब- ट्रिपल तलाक 1400 साल की परंपरा नहीं, उत्पीड़न है

वो सुनवाई खत्म होने के बाद 4.10 पर जस्टिस आदर्श कुमार गोयल व जस्टिस यूयू ललित की पीठ शिक्षामित्रों का मामला सुनने के लिए बैठेगी. ये मामला उत्तर प्रदेश में 1,72,000 शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक के तौर पर समायोजित करने का है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त कर दिया था, जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार व शिक्षामित्र सुप्रीमकोर्ट पहुंचे हैं. अभी तक 1,32,000 शिक्षामित्र सहायक शिक्षक के तौर पर समायोजित हो चुके हैं. इस मामले में कानूनी मुद्दा योग्यतामानदंडों को लेकर फंसा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement