Advertisement

सुरेश प्रभु ने बिलासपुर से दो नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को बिलासपुर से जोधपुर और बीकानेर के लिए दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. हालांकि दोनों ट्रेनों की घोषणा 2013-14 के रेल बजट में की गई थी लेकिन सुरक्षा मंजूरी के मुद्दे के कारण इसको शुरू करने में देर हुई.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेल मंत्री सुरेश प्रभु
सना जैदी/BHASHA
  • बिलासपुर,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को बिलासपुर से जोधपुर और बीकानेर के लिए दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस और बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाने के बाद प्रभु ने बताया कि नई ट्रेन सेवाओं से लोगों को बीकानेर और जोधपुर जाने में सहूलियत होगी.

हालांकि दोनों ट्रेनों की घोषणा 2013-14 के रेल बजट में की गई थी लेकिन सुरक्षा मंजूरी के मुद्दे के कारण इसको शुरू करने में देर हुई.

Advertisement

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'जनरल डिब्बे में नई किस्म के एलएचबी कोचों के इस्तेमाल से जुड़ी कुछ समस्या थी. जिसके कारण रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरसी) से मंजूरी मिलने में देरी हुई.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement