Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के ब्रेकअप की खबरें चर्चा में

इस साल की ब्रकेअप लिस्ट में एक ओर नए सेलिब्रिटी कपल की हो गई हैएंट्री, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के ब्रेकअप की खबरें चर्चा में.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

बॉलीवुड में ब्रेकअप्स का दौर जैसे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा इस साल जोड़ि‍यों के बनने से ज्यादा टूटने की खबरें सामने आ रही हैं. रणबीर कटरीना के ब्रेकअप के बाद अब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के ब्रेकअप की खूब चर्चा है.

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे आखिरी बार एक अवॉर्ड शो में नजर आए थे. इस अवॉर्ड शो में दोनों को हाथों में हाथ डाले अवॉर्ड समाराहे में एंट्री करते देखा गया था. लेकिन इस शो के बाद सुशांत आमतौर पर सभी इवेंट्स पर अकेले ही नजर आए. सूत्रों की मानें तो सुशांत के इवेंट्स और कई शोज पर अकेले नजर आने की वजह अंकिता संग ब्रेकअप बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक, सुशांत ने गर्लफ्रेंड अंकिता के ओवर पोजेसि‍व बर्ताव के कारण उनसे अलग होने का फैसला लिया है. हालांकि इस जोड़ी से जुड़े  एक सूत्र के मुताबिक, सुशांत और अंकिता आपसी सहमती से अलग हुए हैं.

Advertisement

सुशांत और अंकिता के ब्रेकअप की भनक तब लगी जब हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की बर्थडे पार्टी में अंकिता मिसिंग थीं. इसके बाद से ही दोनों के बीच अलगाव होने की चर्चा बढ़ रही थी. ब्रे‍कअप होने की बात तब सामने आई जब यह पता चला कि सुशांत खुद के रहने के लिए एक घर की तलाश में हैं. खबर है कि फिलहाल वह जुहू के किसी पाचं सितारा होटल में रुके हुए हैं. आपको बता दें कि सुशांत और अंकिता  पिछले कई सालों से एक साथ ही रह रहे थे और इस कपल ने इस साल शादी करने का फैसला भी कर लिया था. लेकिन अब बॉलीवुड का ये रिलेशन भी नए मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है और एक तरह से यह समझिए की टूट ही गया है.

Advertisement

सुशांत जल्द क्रिकेटर एम एस धोनी पर बनने जा रही फिल्म एम एस धोनी: The Untold story में धोनी के किरदार को अदा करते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement