Advertisement

कैसी थी सुशांत-अंकिता की बॉन्डिंग, जिगरी दोस्त संदीप सिंह ने बताया

सुशांत सिंह राजपूत संग अंकिता लोखंडे और संदीप सिंह की काफी क्लोज बॉन्डिंग थी. अब करीबी दोस्त सुशांत के निधन के बाद फिल्म निर्देशक संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.

सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे, संदीप सिंह सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे, संदीप सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 20 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं कि किन कारणों से आखिर एक्टर ने सुसाइड जैसा कदम उठाया. सुशांत की करीबी अंकिता लोखंडे और संदीप सिंह भी इस बात से पूरी तरह से टूट गए हैं. दोनों निधन के बाद सुशांत सिंह राजपूत के घर भी गए थे. सुशांत संग अंकिता और संदीप की काफी क्लोज बॉन्डिंग थी. अब फिल्म निर्देशक संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.

Advertisement

उन्होंने लिखा- प्रिय अंकिता, बीतते दिनों के साथ मेरे दिमाग में भी एक खयाल बार-बार दस्तक दे रहा है. काश ऐसा होता कि हमलोग थोड़ा और प्रयास करते तो हम सुशांत को ये कदम उठाने से रोक सकते थे और उसकी जान बचा सकते थे. यहां तक क‍ि जबसे तुमलोग अलग हुए हो तुमने हमेशा सुशांत की सलामती और अच्छी सेहत के लिए भगवान से दुआ मांगी. तुम्हारा प्यार प्योर था. तुम्हारा प्यार खास था. तुमने अभी भी अपने घर की नेमप्लेट से उसका नाम भी नहीं हटाया. मैं उन दिनों को याद करता हूं जब मैं सुशांत और अंकिता लोखंडवाला में एक फैमिली की तरह रहा करते थे. हमने इतनी सारी यादें बनाई हैं कि उन्हें याद कर के दिल मेरा रोता है.

'हम साथ में कुकिंग करते थे, खाते थे, एसी का पानी गिरना, स्पेशल मटन भात, लंबी ड्राइव के लिए लोनावला या गोवा जाना, या पागलों की तरह होली खेलना. जो हंसी मजाक हमने साथ में बांटे, कुछ सेंस‍िट‍िव और बुरे वक्त भी हमने साथ में बिताए. दुख की घड़ियों में किसी ने सुशांत का सबसे ज्यादा साथ दिया तो वो तुम ही थी. तुम सुशांत क चेहरे पर एक मुस्कुराहट ला देती थी. अभी भी मुझे लगता है कि तुम दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं. तुम दोनों सच्चा प्यार हो. मेरा दिल दुख रहा है. कैसे मैं तुम दोनों को साथ पा लूं. मैं हम तीनों का जो ये ग्रुप है उसे वापस चाहता हूं. क्या तुम लोगों को माल पुआ याद है. और कैसे वो मेरी मां द्वारा बनाई गई मटन करी को छोटे बच्चे की तरह मांगता था.'

Advertisement

पवित्र रिश्ता के लिए जब सुशांत को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, अंकिता लोखंडे को लगाया था गले

तारा सुतारिया ने शेयर की अपने नए दोस्त की फोटो, नाम बताया 'बेली'

'मुझे पता है कि तुम ही उसे बचा सकती थी. काश क‍ि तुम दोनों की शादी हो जाती जैसा कि हमने सपने में सोचा था. अगर तुम दोनों साथ रहते तो तुम जरूर उसे बचा सकती थी. तुम उसकी गर्लफ्रेंड थी, वाइफ थी, मां थी और उसकी सबसे अच्छी दोस्त थी. मैं तुम्हें प्यार करता हूं अंकिता. मैं उम्मीद करता हूं कि मैं तुम्हारे जैसे दोस्त को कभी नहीं गवाऊंगा. ऐसा संभव ही नहीं हो सकता.'

एक्टर के निधन के बाद गए थे घर

बता दें कि संदीप भी अंकिता के साथ एक्टर के निधन के बाद सुशांत सिंह राजपूत के घर गए थे और उनके घरवालों से भी मिले थे. संदीप ने इंस्टाग्राम पर इस इमोशनल नोट के साथ तीनों की होली एंजॉय करते हुए एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement