Advertisement

नहीं बनेगी सुशांत-रिया की अधूरी फिल्म, एक्टर के जाने से दुखी उनकी फैन सिमरन

रूमी ने कहा कि सुशांत बहुत हंसमुख लड़का था. जब भी हंसता था दिल खोलकर हंसता था. मेरी बेटी को वो बहुत पसंद था बिल्कुल घर जैसा हमारा नाता था. फिल्म की कहानी के सिलसिले में उसका अक्सर घर आना जाना होता था.

सुशांत सिंह राजपूत, रूमी जाफरी, रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत, रूमी जाफरी, रिया चक्रवर्ती
अनुराग गुप्ता
  • मुंबई,
  • 19 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी अनटाइटल फिल्म के डायरेक्टर रूमी जाफरी ने बताया कि सुशांत को किसी भी चीज की कमी नहीं थी जो सबका सपना होता है वो सब उनको मिल भी रहा था. आजतक से खास बातचीत में रूमी जाफरी ने बताया कि एक्टिंग के आलावा और किन चीजों में था सुशांत का इंट्रेस्ट और कौन थी सुशांत की सिमरन.

Advertisement

गॉड तुसी ग्रेट हो , लाइफ पार्टनर और गली गली में चोर है जैसी तमाम फिल्में बना चुके डायरेक्टर रूमी जाफरी की अनटाइटल फिल्म में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के साथ सुशांत सिंह भी मुख्य भूमिका में थे. रूमी ने बताया कि वो अपनी फिल्म के हीरो और एक बहुत जिंदादिल इंसान के अचानक जाने से बेहद सदमे में हैं.

कैसा था रूमी के साथ सुशांत का रिश्ता?

रूमी- 'वो बहुत हंसमुख लड़का था जब भी हंसता था दिल खोलकर हंसता था. मेरी बेटी को वो बहुत पसंद था बिल्कुल घर जैसा हमारा नाता था. फिल्म की कहानी के सिलसिले में उसका अक्सर घर आना जाना होता था. हम फिल्म को लेकर अक्सर बात किया करते थे यहीं खाना-पीना होता था और पूरा दिन वो यहीं रहता था.

कौन है सुशांत की सिमरन ?

Advertisement

रूमी- 'मैं आपको एक वाकया बताता हूं मेरे यहां एक मेड काम करती है जो सुबह और शाम खाना बनाने मेरे यहां आती थी. उसका नाम सिमरन है और वो बहुत बड़ी फैन है सुशांत की. जब उसे पता चलता था कि सुशांत घर आ रहा है तो वो अपने समय से पहले ही घर में आ जाया करती थी. सुशांत की खूब खातिरदारी करती थी. एक बार सुशांत के साथ उसने फोटो खींचने की इच्छा जताई तो हमने सुशांत के साथ उसकी पिक्चर भी ली और तब से हम सुशांत को सिमरन का राज कहकर बुलाने लगे थे और सुशांत भी खूब हंसता था. जब सिमरन को सुशांत की मौत की खबर मिली तो वो मेरी बिल्डिंग के बाहर आई क्योंकि लॉकडाउन में वो घर नहीं आ सकती और मेरी वाइफ को फ़ोन किया और बाहर गेट पर खड़े होकर खूब रोईं. सुशांत था ही ऐसा लड़का जिसे सब प्यार करते थे.'

शुरू होने वाली थी सुशांत और रिया की फिल्म की शूटिंग

रूमी- 'मई के महीने में हम मेरी फिल्म का गाना शूट करने जा रहे थे सारी तैयारियां हो चुकी थी. क्योंकि सुशांत डांसर बहुत अच्छा था रियलिटी शो भी जीत चुका था तो मैंने यही सोचा था कि हम पहले गाना शूट करेंगे. कहानी मुंबई की नहीं थी लेकिन हमने सोचा था कि गाना हम मुंबई में ही शूट करेंगे.

Advertisement

सुशांत के बिना अब नहीं पूरी करेंगे रूमी अपनी अनटाइटल फिल्म

रूमी- 'देखिये जब भी कोई कहानी लिखता है तो किरदार को जहन में रख कर ही लिखता है. मैंने भी अपनी फिल्म सुशांत को ध्यान में रख कर लिखी अब वो नहीं रहे तो मेरा मन ही नहीं हो रहा है मैं फिल्म बनाऊं. किसी और चेहरे पर मैंने कोई विचार नहीं किया. मान के चलिए अब वो फिल्म मैं नहीं बनाऊंगा.'

'मैंने कभी ये नहीं कहा कि सुशांत एक्टिंग को छोड़ देना चाहता है और फार्मिंग करना चाहता है. मैंने कहा कि सुशांत एक्टिंग के साथ-साथ फार्मिंग भी करने की इच्छा कई बार जताते थे. पर्यावरण की तरफ उनकी ख़ास दिलचस्पी रहती थी. कहते थे कि मैं सारे देश में पेड़ लगाना चाहता हूं. सब कुछ हरा भरा होगा तो कितना अच्छा लगेगा. ऐसी उसकी बहुत सारी ख्वाहिशें थी. बहुत अच्छा लड़का था. मोहब्बत सी हो गई थी उससे.'

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करते सुशांत, इस वजह से नहीं बनी बात

क्या शरद केलकर होंगे कसौटी के नए मिस्टर बजाज? एक्टर ने दिया जवाब

मैं नहीं मानता की सुशांत के पास पैसों या काम की कमी थी- रूमी जाफरी

रूमी- 'आप ही बताइए सुशांत ने किसके साथ काम नहीं किया. जिन फिल्म मेकर्स के साथ एक्टर्स काम करने का सपना देखते हैं उन सब के साथ तो उसने काम कर लिया था. सबसे पहले राजकुमार हिरानी फिर यश राज, करण जोहर, दिबाकर बनर्जी, साजिद नाडियाडवाला और आप देखिए सारी फिल्में खूब चली. सुशांत की छिछोरे ने भी बॉक्स ऑफिस में डेढ़ सौ करोड़ प्लस का बिजनेस किया. जबरदस्त एक्टर थे. शाहरुख़ की तरह वो भी टीवी से आए और अपनी किस्मत खुद लिखी. हां वो डिप्रेशन में थे उनका इलाज भी चल रहा था. तो मैं कई बार उसको फ़ोन कर अच्छा फील करवाने के लिए घंटों बात किया करता था. वो अच्छा भी महसूस करता था फिर कुछ दिन के लिए सब नॉर्मल हो जाता था.'

Advertisement

जब रूमी जाफरी को पता चली सुशांत की मौत की खबर

रूमी- 'दूर दूर तक ख़्याल भी नहीं था कि सुशांत आत्महत्या कर लेंगे. करियर और फाइनेंस की बात करें तो मुझे नहीं लगता उसे कोई कमी थी. जब वो मेरे घर आते थे सबको पता था तब भी कई फिल्म मेकर्स ने सुशांत के साथ काम करने की इच्छा जताई थी. इतने बड़े बड़े फिल्म मेकर्स के साथ काम करने का अवसर सुशांत को लगातार मिल रहे थे.'

'मुझे याद है कि सुशांत के पास काम की कोई कमी नहीं थी. संजय लीला भंसाली की फिल्म के लिए तो सुशांत ने शूटिंग डेट्स के न होने के चलते फिल्म को करने से मना तक कर दिया था.'

सुशांत की आत्महत्या की वजह पर बोले डायरेक्टर

रूमी- 'देखिए जैसा कि मैंने कहा कि सुशांत मानसिक तनाव से पीड़ित थे और उनका इलाज भी चल रहा था. ये भी एक सामान्य बात है फिल्मों में उनका भविष्य बड़ा ही उज्जवल था. इसमें कोई दो राय नहीं है. मैं अपने एक्टर को पैम्पर करने की कोशिश करता रहता था. ज्यादा पर्सनल बातें तो मैं नहीं जनता. लेकिन इतना बड़ा फैसला वो ले लेंगे इसका अंदाजा नहीं था. फ़िलहाल जांच पड़ताल के बाद ही पता चलेगा कि आखिर वजह क्या थी उनके आत्महत्या करने की.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement