Advertisement

डायरेक्टर रूमी जाफरी से पूछताछ, सुशांत-रिया को लेकर बनाने वाले थे फिल्म

डायरेक्टर रूमी जाफरी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ एक फिल्म बनाने वाले थे. इसी सिलसिले में बांद्रा पुलिस रूमी जाफरी से पूछताछ कर रही है.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

सुशांत सिंह सुसाइड केस में बीते दिनों कई हस्तियों से पूछताछ की गई. बांद्रा पुलिस की ये पूछताछ अभी भी जारी है. गुरुवार को डायरेक्टर रूमी जाफरी बांद्रा पुलिस थाने में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे. पुलिस ने उन्हें सुशांत सुसाइड मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है.

बयान दर्ज कराने थाने पहुंचे रूमी जाफरी

रूमी जाफरी सुशांत सिंह राजपूत और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ एक फिल्म बनाने वाले थे. इसी सिलसिले में पुलिस रूमी से पूछताछ कर रही है. बात करें, उस अनटाइटल फिल्म की तो, रूमी इस फिल्म को शुरू करने के लिए लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग मई में होनी तय की गई थी. लेकिन फिर लॉकडाउन की वजह से इस प्रोजेक्ट की डेट आगे खिसका दी गई थी. आगे जाकर फिल्म शुरू हो पाती इससे पहले ही सुशांत ने खुदकुशी कर ली. अगर सब कुछ सही रहता तो स्क्रीन पर पहली बार सुशांत की उनकी रियल लाइफ लवर रिया संग जोड़ी फैंस को देखने को मिलती.

Advertisement

कोरोना के बीच अमित साध की 'बड़े लोगों' से पुकार- हेल्पर्स की मदद को आगे आएं

अब नहीं बनेगी सुशांत-रिया की अधूरी फिल्म

सुशांत की मौत के बाद आजतक से खास बातचीत में रूमी जाफरी ने कहा था, ''मई में हम मेरी फिल्म का गाना शूट करने जा रहे थे सारी तैयारियां हो चुकी थी. क्योंकि सुशांत डांसर बहुत अच्छा था रियलिटी शो भी जीत चुका था तो मैंने यही सोचा था कि हम पहले गाना शूट करेंगे. कहानी मुंबई की नहीं थी लेकिन हमने सोचा था कि गाना हम मुंबई में ही शूट करेंगे.'' रूमी ने ये भी बताया था कि सुशांत के बिना अब वे ये फिल्म कभी नहीं बनाएंगे.

विद्या बालन की शकुंतला देवी का नया गाना रानी हिंदुस्तानी रिलीज, Video

बकौल रूमी, ''जब भी कोई कहानी लिखता है तो किरदार को जहन में रख कर ही लिखता है. मैंने भी अपनी फिल्म सुशांत को ध्यान में रख कर लिखी अब वो नहीं रहे तो मेरा मन ही नहीं हो रहा है मैं फिल्म बनाऊं. किसी और चेहरे पर मैंने कोई विचार नहीं किया. मान के चलिए अब वो फिल्म मैं नहीं बनाऊंगा.'' सुशांत की मौत की खबर के बारे में जानकर रूमी को गहरा सदमा लगा था. उन्हें कई दिनों तक यकीन ही नहीं हुआ कि सुशांत ऐसा कोई कदम उठा सकते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement