Advertisement

सुशील कुमार ने WFI पर लगाया वादे से मुकरने का आरोप

सुशील कुमार ने शनिवार को कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ रियो ओलंपिक से पहले ट्रायल कराने की बात से मुकर रहा है. सुशील के मुताबिक उनके और नरसिंह यादव के बीच कौन बेहतर है, इसका फैसला ट्रायल से होना चाहिए.

सुशील कुमार सुशील कुमार
सुरभि गुप्ता/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने शनिवार को कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) रियो खेलों से पहले पुरुष 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में ट्रायल कराने के अपने वादे से मुकर रहा है, जिससे फैसला होता कि उनके और नरसिंह यादव के बीच कौन बेहतर है.

हुई थी ट्रायल कराने की बात
सुशील ने डब्ल्यूएफआई पर ट्रायल कराने के अपने फैसले से मुकरने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘जब विश्व चैंपियनशिप से पहले जुलाई 2015 में ट्रायल्स हुए थे और मैं चोट के कारण इसमें भाग नहीं ले सका था, तो डब्ल्यूएफआई ने कहा था कि नरसिंह यादव के 74 किग्रा में कोटा हासिल कर लेने के बाद भी ओलंपिक से पहले एक ट्रायल होगा. वर्ना, मैं इतनी कड़ी मेहनत नहीं कर रहा होता.’

Advertisement

इस 32 वर्षीय पहलवान ने दोहराया कि वह डब्ल्यूएफआई को पिछले दो ओलंपिक में उसके पिछले रिकॉर्ड की वजह से भेजने के लिए नहीं कह रहे, सिर्फ ट्रायल कराने की मांग कर रहे हैं.

नाराजगी की बात से इनकार
सुशील ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि वे मेरा प्रदर्शन देखें. अगर आप यह नहीं देखोगे कि इस समय कौन अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, तो आप कैसे जानोगे कि मेरे और नरसिंह के बीच बेहतर कौन है.’ उन्होंने साथ ही कहा कि वह महासंघ से नाराज नहीं हैं.

WFI की राजनीति पर सवाल
सुशील कुमार ने कहा, ‘मैं इसलिए बुरा महसूस कर रहा हूं कि इतना कुछ करने के बाद यह सब हो रहा है. मुझे भारत के लोगों का ही समर्थन नहीं मिल रहा, बल्कि अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में बसे भारतीयों से भी समर्थन मिला है. वे मुझसे पूछ रहे हैं कि डब्ल्यूएफआई इस तरह की राजनीति क्यों कर रहा है?’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement