Advertisement

तेजस्वी पर नीतीश तोड़ें चुप्पी, उनकी अग्निपरीक्षा का वक्त: सुशील मोदी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर शनिवार को सीबीआई के पड़े छापों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक चुप्पी साध रखी है. सीबीआई छापा पर ना तो नीतीश कुमार ने अब तक कुछ कहा है और ना ही उनके पार्टी के किसी भी प्रवक्ता ने इसको लेकर कोई बयान दिया है. ऐसे में नीतीश कुमार द्वारा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अपने पद पर बने रहने को लेकर लिया जाने वाला फैसला बड़ा सवाल बना हुआ है. नीतीश कुमार की इसी चुप्पी पर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने उन पर निशाना साधा है.

सुशील मोदी सुशील मोदी
रोहित कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर शनिवार को सीबीआई के पड़े छापों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक चुप्पी साध रखी है. सीबीआई छापा पर ना तो नीतीश कुमार ने अब तक कुछ कहा है और ना ही उनके पार्टी के किसी भी प्रवक्ता ने इसको लेकर कोई बयान दिया है. ऐसे में नीतीश कुमार द्वारा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अपने पद पर बने रहने को लेकर लिया जाने वाला फैसला बड़ा सवाल बना हुआ है. नीतीश कुमार की इसी चुप्पी पर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने उन पर निशाना साधा है.

Advertisement

आज तक से बातचीत करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि जिस तरीके से नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. उसी के तहत वह तेजस्वी पर भी कार्रवाई करेंगे. तेजस्वी के खिलाफ सीबीआई ने 5 जुलाई को बेनामी संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है.

सुशील मोदी ने कहा कि 2005 से 2015 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान नीतीश ने भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर तकरीबन 5 मंत्रियों का इस्तीफा उनसे तुरंत ले लिया था. जिनमें जीतन राम मांझी, अवधेश कुशवाहा, रामनंदन सिंह, जमशेद अशरफ और रामाधार सिंह शामिल थे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त तेजस्वी यादव को देखते हुए नीतीश कुमार को अब अग्निपरीक्षा देनी है और उन्हें फैसला लेना है कि वह लालू के बेटे को अपने मंत्रिमंडल में बने रहने देते हैं या फिर बर्खास्त करते हैं. इस बीच पुलिस ने सुशील मोदी की जान पर खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement