Advertisement

'आज तक' की खबर का असर, PAK जेल में बंद हामिद अंसारी पर सुषमा ने भारतीय उच्चायोग से मांगी रिपोर्ट

सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि '2012 से पेशावर जेल में बंद हामिद अंसारी पर लगातार हो रहे हमलों की खबर पढ़कर व्यथित हूं, यह अमानवीय है. मैंने उच्चायुक्त को नियमों के अनुरूप भारतीय कैदी से जेल में या अस्पताल में जाकर संपर्क करने और रिपोर्ट देने को कहा है.'

पेशावर जेल में बंद है हामिद अंसारी पेशावर जेल में बंद है हामिद अंसारी
सना जैदी/अनिल कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:47 AM IST

पेशावर जेल में बंद भारतीय युवक हामिद अंसारी पर हुए हमले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चिंता जताई है. 'आज तक/इंडिया टुडे' पर खबर दिखाए जाने के बाद सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद में उच्चायोग को हामिद अंसारी तक पहुचने का निर्देश दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने इंडिया टुडे की खबर को टैग करते हए ट्वीट कर दी है.

Advertisement

सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि '2012 से पेशावर जेल में बंद हामिद अंसारी पर लगातार हो रहे हमलों की खबर पढ़कर व्यथित हूं, यह अमानवीय है. मैंने उच्चायुक्त को नियमों के अनुरूप भारतीय कैदी से जेल में या अस्पताल में जाकर संपर्क करने और रिपोर्ट देने को कहा है.'

इससे पहले मुंबई में हामिद की मां फौजिया अंसारी ने सरकार से गुहार लगते हुए कहा था कि हामिद ने कोई अपराध नहीं किया है. वह महज गलत दस्तावेज के जरिए पाकिस्तान में दाखिल हुआ है. उसकी मां ने आजतक/इंडिया टुडे से बात करते हुए सवाल उठाया और कहा कि उसकी कोर्ट द्वारा दी गई 3 साल की सजा वह पहले ही काट चुका है. अब वह 4 साल से जेल में बंद है. अभी भी उसको रिहा क्यों नहीं किया जा रहा है?

Advertisement

कोर्ट ने हामिद की सुरक्षा बढ़ाने का दिया आदेश
पाकिस्तान में हामिद के वकील काजी मोहम्मद अनवर और ह्यूमन राईट एक्टिविस्ट रखछंदा नाज ने 4 अगस्त को पेशावर हाई कोर्ट को हामिद अंसारी पर लगातार हो रहे हमले की जानकारी दी थी. उस पर कोर्ट ने जेल के सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिया कि हामिद को जेल में अलग से रहने की व्यवस्था करें और एक जिम्मेदार अधिकारी को नियुक्त करें. जो कम से कम दिन में तीन बार उस बैरेक का चक्कर लगाए और कोर्ट को बताए कि आज का क्या सूरते हाल रहा. इस मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त 2016 को दोबारा होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement