Advertisement

सुषमा स्वराज ने शेयर की गीता की पुरानी तस्वीर, कहा परिवार को ढूंढने में करें मदद

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर पाकिस्तान से लौटी भारतीय लड़की गीता की बचपन की तस्वीर शेयर की और लोगों से गुजारिश की है कि वो गीता को उसके परिवार से मिलाने में मदद करें. उन्होंने मूक-बधिर गीता के घर से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां भी साझा की हैं.

सुषमा ने कहा गीता को परिवार से मिलाने में करें मदद सुषमा ने कहा गीता को परिवार से मिलाने में करें मदद
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान से लौटी भारतीय गीता को अपने परिवार से मिलाने की कोशिश में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं. सुषमा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गीता की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए उससे जुड़ी कुछ ऐसी जानकारियां दी हैं, जिससे इस मूक-बधिर लड़की को परिवार तक पहुंचने में मदद मिल सकती है.

गीता की बचपन की तस्वीर और जानकारियां
सुषमा ने गीता की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'गीता बचपन में ऐसी दिखती थी. कृपया गीता को अपने माता-पिता से मिलाने में मदद करें.' विदेश मंत्री ने अलग-अलग ट्वीट करते हुए कुछ ऐसी जानकारियां साझा की हैं, जो गीता ने बताई हैं. सुषमा ने बताया कि गीता की बायीं आंख और भौं के ऊपर दो मस्से हैं. उसकी बायीं एड़ी पर चोट के दो निशान हैं.

Advertisement

गीता ने बताई घर की पहचान
सुषमा स्वराज ने गीता के घर के आसपास की पहचान बताई है. उन्होंने कई ट्वीट्स में बताया, 'गीता के घर की गली के आखिर में एक अस्पताल है. वहां धान और गन्ने के खेत हैं. दूसरी तरफ एक रेलवे ट्रैक और दुर्गा मंदिर है. वहां पास में एक नदी है, जहां लोग मछलियां पकड़ते हैं.'

बिहार या झारखंड की हो सकती है गीता
सुषमा ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर बताया कि गीता ने जो जानकारियां उन्हें बताई हैं, उससे लग रहा है कि वो बिहार या झारखंड की हो सकती है. उन्होंने ट्वीट किया, 'गीता ने हमें जो बताया है, उससे वो बिहार या झारखंड की लगती है.'

बजरंगी भाईजान ने पहुंचाया भारत
आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले पता चला था कि पाकिस्तान में कई सालों से एक भारतीय मूक-बधिर लड़की रह रही है, जो गलती से पाकिस्तान की सीमा में चली गई थी. ये बात सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के रिलीज होने के बाद सामने आई थी, जिसमें सलमान एक मूक-बधिर पाकिस्तानी बच्ची को उसके मुल्क, उसके परिवार के पास छोड़कर आते हैं.

Advertisement

कई परिवारों ने किया था दावा
गीता की खबर भारत पहुंचने और उसे वापस लाने की सरकार की जद्दोजहद के बाद देश के कई परिवारों ने दावा किया था कि गीता उनकी बेटी है. आखिरकार बिहार के महतो परिवार के साथ गीता के डीएनए की जांच कराई गई लेकिन दोनों का डीएनए मैच नहीं किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement