Advertisement

बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने योगा करते हुए सुष्मिता सेन के माथे पर किया किस, VIDEO

सुष्मिता और रोहमन की केमिस्ट्री योगा में साफ दिखाई देती है. पोस्ट वर्कआउट से पहले रोहमन सुष्मिता के माथे पर किस भी करते हैं. रोहमन का ये केयरिंग और प्यारभरा जैस्चर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

बॉयफ्रेंड संग सुष्मिता सेन बॉयफ्रेंड संग सुष्मिता सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. उनकी रोहमन संग केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है. दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं. अब रोहमन सुष्मिता संग योगा करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान रोहमन ने सुष्मिता को माथे पर किस भी किया. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

रोहमन और सुष्मिता ने साथ में किया योगा

Advertisement

वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा- #garbhasana ❤️. बता दें कि सुष्मिता और रोहमन की केमिस्ट्री योगा में साफ दिखाई देती है. दोनों साथ में बिल्कुल एक जैसे पोज कर रहे हैं. पोस्ट वर्कआउट से पहले रोहमन सुष्मिता के माथे पर किस भी करते हैं. रोहमन का ये केयरिंग और प्यारभरा जैस्चर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के 'ललकी ओढ़निया' गाने ने मचाया धमाल, मिले 120 मिलियन व्यूज

संजय दत्त की पहली पत्नी की तस्वीर पर मान्यता का कमेंट, बेटी ने की शेयर

बता दें कि सुष्मिता सेन फिटनेस फ्रीक हैं. वो अपने वर्कआउट से समझौता नहीं करती हैं. सुष्मिता अपनी बेटियों और बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग वर्कआउट करती हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज भी शेयर करती हैं.

कुछ समय पहले सुष्मिता, रोहमन, एलिशा और रिने इंस्टाग्राम पर एक साथ लाइव थे. फैन्स उनसे सवाल पूछ रहे थे और एक्ट्रेस जवाब दे रही थीं. सवाल-जवाब के इस दौर में एक फैन ने सीधे तौर पर सुष्मिता से पूछ लिया कि वह रोहमन के साथ शादी के बंधन में कब बंधने जा रही हैं? सुष्मिता पहले तो बहुत जोर से हंसी और इसके बाद जब उन्हें कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने सवाल रोहमन की तरफ उछाल दिया. रोहमन ने सुष्मिता की तरफ देखकर कहा कि जब भी ये हां कह दें मैं शादी के लिए तैयार हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement