Advertisement

सुजैन ने तोड़ी चुप्पी, बताई रितिक से तलाक की असली वजह...

बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने तलाक के दो साल बाद रितिक से शादी तोड़ने की असली वजह बताई है.

रितिक रोशन और सुजैन खान रितिक रोशन और सुजैन खान
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 13 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

17 साल की खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद अचानक रितिक और सुजैन की तलाक की खबर फैन्स के लिए किसी झटके से कम नहीं थी.

हालांकि इसके पीछे वजह रितिक का दूसरे को-स्टार्स से अफेयर्स बताईं जा रही थीं. वहीं, अर्जुन रामपाल से सुजैन की बढ़ रही नजदीकियां भी इस रिश्ते के टूटने का एक कारण माना जा रहा था.

Advertisement

इस रिश्ते को खत्म हुए करीब दो साल हो चुके हैं इसके बावजूद दोनों कभी भी एक दूसरे के खिलाफ कुछ भी बोलते नजर नहीं आए. जिससे फैन्स कभी ये समझ ही नहीं पाए कि तलाक के बाद भी एक दूसरे को हमेशा सपोर्ट करने वाली ये जोड़ी आखिर अलग हुई क्यों? लेकिन अब इसका जवाब मिल गया है.

दरअसल रितिक की एक्स वाइफ सुजैन ने तलाक के दो साल बाद इस रिश्ते को खत्म करने की असली वजह बताई है. सुजैन ने कहा कि हम जिंदगी के ऐसे मोड़ पर पहुंच चुके थे जहां मैंने सोचा कि हमारा अलग होना ही बेहतर है. झूठे रिश्ते में रहने से बेहतर था कि अब अपने रिश्ते की असलियत पहचानें.

बता दें कि रितिक और सुजैन के दो बच्चे हैं. तलाक के बावजूद ये दोनों बच्चों की खुशी के लिए एक साथ नजर आने से नहीं कतराते. हाल ही में इन्होंने एक साथ ही अपने छोटे बेटे का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement