Advertisement

Suzuki के जल्द लॉन्च होने वाले दमदार 125cc स्कूटर की बुकिंग शुरू

सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया के डीलरशिप पर अपकमिंग 125cc स्कूटर सुजुकी Burgman Street 125 के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ डीलर्स ने नए स्कूटर के लिए 5,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग शुरू की है. लॉन्च होने के बाद सुजुकी Burgman Street 125 की कीमत 68,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है. साथ ही इसकी लॉन्चिंग जुलाई में की जा सकती है.

Burgman Street 125 Burgman Street 125
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया के डीलरशिप पर अपकमिंग 125cc स्कूटर सुजुकी Burgman Street 125 के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ डीलर्स ने नए स्कूटर के लिए 5,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग शुरू की है. लॉन्च होने के बाद सुजुकी Burgman Street 125 की कीमत 68,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है. साथ ही इसकी लॉन्चिंग जुलाई में की जा सकती है.

Advertisement

कारएंडबाइक की खबर के मुताबिक, आधिकारिक तौर पर इस अपकमिंग स्कूटर के लिए बुकिंग की घोषणा नहीं की गई है. इस स्कूटर को पहले भी कई बार सड़कों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये स्कूटर 125 cc से 650 cc इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ मौजूद है. बाजार में 125 cc सेगमेंट में अपनी पकड़ को विस्तार देने के लिए कंपनी अपने नए स्कूटर Burgman Street 125 को उन्हीं इंजन और इंजन और साइकल पार्ट्स के साथ लॉन्च करेगी जिससे पॉपुलर को Suzuki Access 125 को तैयार किया जाता है.

Access 125 में 124 cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाता है जो 6,500 rpm पर 8.5 bhp और 5,000 rpm पर 10.2 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. उम्मीद है कि इसी इंजन का उपयोग Burgman Street 125 में किया जाएगा. साथ ही सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम भी Access 125 की तरह रहने की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement

हालांकि नए Burgman Street 125 को बाजार में अलग पहचान दिलाने में इसकी बड़ी बॉडी की भूमिका रहेगी. साथ ही एक्सट्रा-लॉन्ग सीट, LED लाइटिंग, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और बेस्ट-इन-क्लास अंडरसीट स्टोरेज जैसे फीचर्स इस नए स्कूटर को मार्केट में पॉपुलर होने में मदद करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement